ट्रेंडिंग
1 अप्रैल 2025 से 10 बड़े बदलाव! सस्ता हुआ सिलेंडर, महंगा हुआ टोल टैक्स, लागू हुई नई पेंशन स्कीम - 1 ... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 बड़े नियम, आम आदमी की जेब को मिलेगी राहत लेकिन यहां होगी ... LPG Price 1 April: सरकार ने नवरात्रि में दिया तोहफा, 45 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर - lpg price 1... Chaitra Navratri 2025: तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि मंत्र और भोग - chaitra na... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal today... 01 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय -... WhatsApp, Instagram की Chat पढ़ेंगे Income Tax अफसर नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट हुए इमरान खान, जेल में बंद पूर्व PAK पीएम को क्या इस बार मिलेगा शांति पु... Investment Tips: छोटी कंपनियों में निवेश से होगा बड़ा मुनाफा, बस इन बातों का रखें ध्यान - micro smal... Dream11 की पैरेंट फर्म की 'घर वापसी', आखिर अमेरिका से भारत क्यों शिफ्ट किया हेडक्वार्टर? - dream spo...

JP Morgan on Power setor: पावर की डिमांड में बढ़ोतरी से झूमेंगे ये शेयर, पावर डिस्ट्रीब्यूशन सहित इन पावर एंसिलरी शेयरों को मिलेगा फायदा – jp morgan on power sector these stocks will boom due to increase in power demand these power ancillary stocks including power distribution will get benefit

3

आज पावर शेयरों में अच्छा एक्शन है। JP मॉर्गन ने पावर सेक्टर पर कवरेज शुरू किया है। उनका मानना है पावर की डिमांड में बढ़ोतरी होती दिख रही है। जिसका फायदा पावर डिस्ट्रीब्यूशन सहित पावर एंसिलरी शेयरों को होता दिखेगा। ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने सेक्टर पर जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज के मुताबिक पावर की डिमांड में तेजी देखने को मिलेगी। पावर प्रोड्यूसर के मुताबिक भी पावर के डिमांड में बढ़ोतरी संभव है। पावर सेक्टर में महंगे शेयरों को भी खरीदा जा सकता है।NTPC पर “OVERWEIGHT” रेटिंग की राय दी है और 417 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि एनटीपीसी का शेयर FY26 के 1.6x और FY27 के 1.4x वैल्युएशन पर है। 1.6x P/B भी सस्ता, बुक वैल्यू का 12% RoE कंपनी बना रही है।पावर ग्रिडपावर ग्रिड पर” OVERWEIGHT” रेटिंग की राय दी है और 316 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ट्रांसमिशन कैपेक्स की स्ट्रक्चरल ग्रोथ स्टोरी में पावर ग्रिड जेपी मॉर्गन को पसंदीदा कंपनी है। इस स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पावर डिमांड बढ़ने के चलते कैपेक्स में बढ़ोतरी हो रही है। रिन्यूएबल एनर्जी का शेयर बढ़ने के चलते कैपेक्स बढ़ रहा है। FY27 के 2.5x पर ट्रेड कर रहा है। FY24-FY28 के बीच 17.5% RoE और 6.6% EPS ग्रोथ संभव है।टाटा पावरजेपी मॉर्गन के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस के चलते टाटा पावर की री-रेटिंग संभव है। मुंद्रा UMPP के चलते मुनाफे में सुधार संभव है। FY26e के 2.9x, FY27e के 2.6x पर ट्रेड कर रहा है। यहीं वजह है कि टाटा पावर पर “NEUTRAL” रेटिंग दी है और शेयर के लिए 378 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।JSW एनर्जी पर “UNDERWEIGHT” रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। विंड, सोलर के चलते 5 साल में कैपेसिटी 4.5 GW से बढ़कर 8.5 GW हुई है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बड़े ग्रोथ प्लान, अधिग्रहण के चलते कर्ज बढ़ सकता है। शेयर FY27e के 14x EV/EBITDA पर है। हालांकि स्टॉक में बढ़त की गुंजाइश बाकी है।टोरेंट पावरब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टोरेंट पावर, भारत में प्राइवेट सेक्टर इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पास हाई क्वालिटी डिस्ट्रिब्यूनश एरिया है यहां AT&C नुकसान भी कम है। शेयर FY27e के 13x EBITDA पर है। बढ़त की गुंजाइश सीमित है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर “न्यूट्रल ” रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 1504 रुपये का टारगेट दिया है।(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.