ट्रेंडिंग
Trade setup for today : ट्रंप फैक्टर के वजह से कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 23400-2... Gold Rate Today: आज तीसरे नवरात्रि के दिन महंगा हुआ सोना, मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को ये रहा गोल्ड रेट ... Diabetes: सूरन की सब्जी से Blood Sugar रहेगा डाउन, पाइल्स और वेट लॉस के लिए है रामबाण - diabetes ele... 1 अप्रैल 2025 से 10 बड़े बदलाव! सस्ता हुआ सिलेंडर, महंगा हुआ टोल टैक्स, लागू हुई नई पेंशन स्कीम - 1 ... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 बड़े नियम, आम आदमी की जेब को मिलेगी राहत लेकिन यहां होगी ... LPG Price 1 April: सरकार ने नवरात्रि में दिया तोहफा, 45 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर - lpg price 1... Chaitra Navratri 2025: तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि मंत्र और भोग - chaitra na... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal today... 01 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय -... WhatsApp, Instagram की Chat पढ़ेंगे Income Tax अफसर

NBFC के अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन में दिसंबर तिमाही में उछाल, क्या एनबीएफसी अनसिक्योर्ड लोन में दिखा रही ज्यादा दिलचस्पी? – nbfc unsecured persona loan book grows faster in december quarter are nbfc taking more risk in personal loan portfolio

3

इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन की ग्रोथ के मामले में एनबीएफसी ने बैंकों को काफी पीछे छोड़ दिया। आरबीआई ने एनबीएफसी को बैंकों से मिलने वाले लोन से जुड़े नियमों में ढील दी थी। यह दिसंबर तिमाही में एनबीएफसी के अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन की ज्यादा ग्रोथ की वजह हो सकती है। आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने, मौद्रिक नीति को उदार बनाने और लिक्विडिटी बढ़ाने के उपायों का भी इसमें हाथ हो सकता है।एनबीएफसी की पर्सनल लोन बुक में तेज उछालब्रोकरेज फर्म नोमुरा के डेटा के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में NBFC की पर्सनल लोन बुक की ग्रोथ 37 फीसदी रही। इसके मुकाबले बैंकों सहित पूरे सिस्टम की ग्रोथ सिर्फ 16 फीसदी रही। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर तिमाही में एनबीएफसी का अनसिक्योर्ड लोन 2.6 गुना बढ़ा, जबकि सिस्टम का सिर्फ 1.8 गुना बढ़ा। इससे सिस्टम-लेवल पीएल पोर्टफोलियो में एनबीएफसी की हिस्सेदारी बढ़ी है।चौथी तिमाही में भी पर्सनल लोन में तेज ग्रोथ दिख सकती हैएनबीएफसी के अनसिक्योर्ड लोन बुक में तेज उछाल चिंता की वजह बन सकता है। इससे पहले ऐसा होने पर RBI ने बैंकों से एनबीएफसी को मिलने वाले लोन के लिए रिस्क वेट बढ़ा दिया था। एनालिस्ट्स का कहना है कि अनसिक्योर्ड लोन में उछाल चौथी तिमाही में भी जारी है। आरबीआई ने फरवरी में एनबीएफसी को बैकों से मिलने वाले लोन के लिए रिस्क वेट घटाकार फिर से पहले जितना किया था। इससे एनबीएफसी की फंड की कॉस्ट घट गई थी।आरबीआई रिस्क वेट घटाने का संकेत दे चुका हैआरबीआई यह संकेत दे चुका है कि अगर उसे लगता है कि एसेट क्वालिटी सामान्य लेवल पर आ गई है तो वह अनसिक्योर्ड लोन पर भी रिस्क वेट को पहले के लेवल पर ला सकता है। सवाल है कि क्या माइक्रोप्रूडेंशियल मानकों में नरमी के अपने फैसले पर आरबीआई को अफसोस होगा? रिस्क वेट को पहले के स्तर पर लाने के बाद एनबीएफसी ने अनसिक्योर्ड लोन देने में आक्रामक रुख दिखाया है। एनबीएफसी से उन ग्राहकों को भी लोन मिल जाता है, जिनकी फाइनेंशियल हिस्ट्री कमजोर होती है।यह भी पढ़ें: Employees’ Deposit Linked Insurance: प्राइवेट नौकरी करने वाले हर एंप्लॉयी को मिलता है इस स्कीम का फायदा50,000 से कम अमाउंट के पर्सनल लोन में ज्यादा उछालएनालिस्ट्स ने बताया है कि एक बार फिर से 50,000 रुपये से कम साइज के लोन में उछाल दिखा है। इससे पहले इस साइज के लोन में दबाव दिखने पर आरबीआई ने सख्त कदम उठाए थे। इस कैटेगरी के लोन में एनबीएफसी काफी आगे हैं। हालांकि, एनालिस्ट्स ने यह भी कहा है कि बॉरोअर्स के प्रोफाइल में इम्प्रूवमेंट आया है और लेंडर्स भी ज्यादा अनुशासित हो गए हैं। हालांकि, FY25 की पहली छमाही में पर्सनल लोन में डेलीक्वेंसी रेट्स एनबीएफसी और बैंकों के लिए अच्छा नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.