ट्रेंडिंग
Trade setup for today : ट्रंप फैक्टर के वजह से कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 23400-2... Gold Rate Today: आज तीसरे नवरात्रि के दिन महंगा हुआ सोना, मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को ये रहा गोल्ड रेट ... Diabetes: सूरन की सब्जी से Blood Sugar रहेगा डाउन, पाइल्स और वेट लॉस के लिए है रामबाण - diabetes ele... 1 अप्रैल 2025 से 10 बड़े बदलाव! सस्ता हुआ सिलेंडर, महंगा हुआ टोल टैक्स, लागू हुई नई पेंशन स्कीम - 1 ... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 बड़े नियम, आम आदमी की जेब को मिलेगी राहत लेकिन यहां होगी ... LPG Price 1 April: सरकार ने नवरात्रि में दिया तोहफा, 45 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर - lpg price 1... Chaitra Navratri 2025: तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि मंत्र और भोग - chaitra na... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal today... 01 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय -... WhatsApp, Instagram की Chat पढ़ेंगे Income Tax अफसर

बैंक एफडी पर 8% से ज्यादा रिटर्न कमाने का आखिरी मौका, 29 मार्च तक करना होगा निवेश – bank fd scheme special fd schemes of banks are going to close on 31st of march invest to avail more than 8 percent interest

4

कई बैंकों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बंद होने जा रही हैं। बैंक इस एफडी पर 8.05 फीसदी तक इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं। यह बैंकों के सामान्य एफडी के इंटरेस्ट रेट से काफी ज्यादा है। अगर आप इन स्पेशल स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको 31 मार्च से पहले निवेश करना होगा। कई राज्यों में 31 मार्च को ईद के मौके पर बैंक बंद रहेंगे, जिससे आपको 29 मार्च तक निवेश करना होगा, क्योंकि 30 मार्च को रविवार है।SBI की अमृत वृष्टि स्कीमSBI ने अमृत वृष्टि स्कीम की शुरुआत 15 जुलाई, 2024 को की थी। यह स्कीम 31 मार्च, 2025 को बंद होने जा रही है। बैंक इस स्कीम में 444 दिन के डिपॉजिट पर सामान्य लोगों को 7.25 फीसदी इंटरेस्ट ऑफर करता है। सीनियर सिटीजंस को इस स्कीम में निवेश करने पर 7.75 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा। इस स्कीम के तहत एनआरआई रूपी टर्म डिपॉजिट भी आता है। लेकिन, इसके लिए अमाउंट 3 करोड़ रुपये से कम होना चाहिए।SBI की स्कीम की खास बातेंइस स्कीम के तहत जरूरत पड़ने पर आप पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन, आपको पेनाल्टी चुकानी होगी। 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर पेनाल्टी 0.5 फीसदी और 5 लाख रुपये से ज्यादा डिपॉजिट पर 1 फीसदी होगी। इस स्कीम का फायदा एसबीआई की शाखाओं, इंटरनेट बैंकिंग और YONO के जरिए उठाया जा सकता है।SBI की अमृत कलश स्कीमएसबीआई की अमृत कलश स्कीम भी एक स्पेशल स्कीम है, जो 31 मार्च तक खुली है। इस एफडी स्कीम में 400 दिन के डिपॉजिट पर आम लोगों को 7.10 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा। इस स्कीम में इंटरेस्ट हर महीने, हर तिमाही, छमाही या अवधि खत्म होने पर लेने का विकल्प है। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। यह सबसे बड़ा सरकारी बैंक भी है, जिसकी ब्रांचेज देशभर में हैं।यह भी पढ़ें: New Tax Rule: पार्टनरशिप फर्मों को पार्टनर्स को पेमेंट के वक्त TDS काटना होगा, 1 अप्रैल से लागू होगा टैक्स का यह नया नियमआईडीबीआई बैंक की कैलेबल स्कीमIDBI Bank की उत्सव कैलेबल एफडी स्कीम भी एक स्पेशल स्कीम है। इस स्कीम में सुपर सीनियर सिटीजंस को बैंक 555 दिन के एफडी पर 8.05 फीसदी इंटरेस्ट ऑफर करता है। इस स्कीम के तहत 300, 375, 444 और 700 दिन के डिपॉजिट का विकल्प है। इस पर इंटरेस्ट 7.05 से 7.90 फीसदी के बीच है। जरूरत पड़ने पर इस स्कीम से मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की इजाजत है। यह स्कीम भी 31 मार्च को बंद होने जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.