ट्रेंडिंग
Trade setup for today : ट्रंप फैक्टर के वजह से कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 23400-2... Gold Rate Today: आज तीसरे नवरात्रि के दिन महंगा हुआ सोना, मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को ये रहा गोल्ड रेट ... Diabetes: सूरन की सब्जी से Blood Sugar रहेगा डाउन, पाइल्स और वेट लॉस के लिए है रामबाण - diabetes ele... 1 अप्रैल 2025 से 10 बड़े बदलाव! सस्ता हुआ सिलेंडर, महंगा हुआ टोल टैक्स, लागू हुई नई पेंशन स्कीम - 1 ... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 बड़े नियम, आम आदमी की जेब को मिलेगी राहत लेकिन यहां होगी ... LPG Price 1 April: सरकार ने नवरात्रि में दिया तोहफा, 45 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर - lpg price 1... Chaitra Navratri 2025: तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि मंत्र और भोग - chaitra na... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal today... 01 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय -... WhatsApp, Instagram की Chat पढ़ेंगे Income Tax अफसर

Market View: निफ्टी ने अगर तोड़ा 23,400 के स्तर तो बढ़ेगा बिकवाली का दबाव, जानें कैसी रहेगी Bank Nifty की चाल – market view if nifty breaks the level of 23400 then the selling pressure will increase know how bank nifty will move

5

Market View: बेंचमार्क निफ्टी 50 ने मुनाफावसूली के कारण सात दिनों के अपनी बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। 26 मार्च को डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की मंथली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार गिरावट पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते से देखी गई तेज रैली को देखते हुए यह करेक्शन अपेक्षित था। ऐसे करेक्शन को आम तौर पर स्वस्थ माना जाता है। अब इंडेक्स में तत्काल सपोर्ट 23,400 होने की उम्मीद है, जो 200-डे ईएमए के साथ मेल खाता है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से इस स्तर को तोड़ता है, तो बिक्री का दबाव 23,200-23,000 जोन की ओर बढ़ सकता है। हालांकि उच्च स्तर पर, 23,800 आगे बढ़ने में एक प्रमुख रेजिस्टेंस के रूप में काम करने की संभावना है।निफ्टी 23,701 पर खुला, लेकिन लंबे समय तक उस बढ़त को बरकरार नहीं रख सका। यह सत्र के अधिकांश समय कमजोर रहा। अंत में 182 अंकों की गिरावट के साथ 23,487 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। ये पैटर्न तेज उछाल के बाद बाजार में शॉर्ट टर्म गिरावट की शुरुआत का संकेत दे रहा है।गुरुवार 27 मार्च को कैसी रह सकती है Nifty की चालडेली चार्ट पर बुलिश चार्ट पैटर्न, जैसे कि हायर टॉप्स और बॉटम्स, बनने लगे हैं। HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार मौजूदा कमजोरी एक नए हायर बॉटम के फॉर्मेशन के रूप हो सकती है।उन्होंने कहा कि बाजार में हेल्दी डाउनवर्ड करेक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसी उम्मीद है कि निफ्टी जल्द ही हायर बॉटम पर पहुंचने के बाद वापस उछलेगा। उन्होंने कहा, ” इंडेक्स में अगला निचला सपोर्ट 23,400-23,200 के स्तर के आसपास है। इसमें सपोर्ट के पास से कोई भी उछाल 23,800 के स्तर पर फिर से मुख्य रेजिस्टेंस को चुनौती दे सकता है।”मंथली ऑप्शन डेटा के मुताबिक शॉर्ट टर्म में निफ्टी 50 के लिए ट्रेडिंग रेंज 23,000-24,000 जोन के बीच बनी हुई है।गुरुवार 27 मार्च को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चालबैंक निफ्टी ने एक और सत्र के लिए अपने नुकसान को बढ़ाया। इंडेक्स 399 अंक (0.77%) की गिरावट के साथ 51,209 पर पहुंच गया। इसने डेली टाइमफ्रेम पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये तत्काल अवधि में कमजोरी का संकेत दे रहा है।Lakshmishree Investments के अंशुल जैन के अनुसार, बैंक निफ्टी के 50,600-50,500 के ओवरलैपिंग सपोर्ट जोन की ओर गिरावट की अत्यधिक संभावना है। ऐसा होने पर ये ट्रेडर्स के लिए खरीदारी का अवसर प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने कहा कि सपोर्ट से वापसी अगले चरण के लिए मोमेंटम को फिर से शुरु कर सकती है।इस बीच, इंडिया VIX यानी कि डर का इंडेक्स, 1.21 प्रतिशत गिरकर 13.47 के स्तर पर आ गया। तेजड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए इसे 13 के स्तर से और नीचे गिरना होगा।(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.