ट्रेंडिंग
Trade setup for today : ट्रंप फैक्टर के वजह से कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 23400-2... Gold Rate Today: आज तीसरे नवरात्रि के दिन महंगा हुआ सोना, मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को ये रहा गोल्ड रेट ... Diabetes: सूरन की सब्जी से Blood Sugar रहेगा डाउन, पाइल्स और वेट लॉस के लिए है रामबाण - diabetes ele... 1 अप्रैल 2025 से 10 बड़े बदलाव! सस्ता हुआ सिलेंडर, महंगा हुआ टोल टैक्स, लागू हुई नई पेंशन स्कीम - 1 ... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 बड़े नियम, आम आदमी की जेब को मिलेगी राहत लेकिन यहां होगी ... LPG Price 1 April: सरकार ने नवरात्रि में दिया तोहफा, 45 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर - lpg price 1... Chaitra Navratri 2025: तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि मंत्र और भोग - chaitra na... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal today... 01 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय -... WhatsApp, Instagram की Chat पढ़ेंगे Income Tax अफसर

Gold Rate Today: सोने में गिरावट के बाद आज आई तेजी, जानिये क्या रहा 10 ग्राम गोल्ड का दाम – gold rate today sone ka bhav 26 march 2025 check latest gold rate

4

Gold Rate Today: चार दिन की लगातार गिरावट के बाद बुधवार को सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 235 रुपये की बढ़त के साथ 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 1,500 रुपये बढ़कर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।सोने-चांदी के दामों में सुधारअखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो बुधवार को 90,685 रुपये पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 235 रुपये बढ़कर 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। कारोबारियों का कहना है कि हाल के नुकसान के बाद रिटेल विक्रेताओं की ताजा खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूती के कारण सोने की कीमत में यह सुधार देखा गया है।वैश्विक बाजार में भी तेजीअंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने में मजबूती देखने को मिली। हाजिर सोना 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि कॉमेक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना वायदा 3,059.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में बढ़े निवेश ने इसकी कीमत को सहारा दिया है। इसके अलावा, अमेरिका में आगामी शुल्क फैसले को लेकर अनिश्चितता भी सोने की कीमतों को समर्थन दे रही है।इंदौर में भी बढ़े दामइंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में भी बुधवार को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखी गई। सोने की कीमत 50 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 89,750 रुपये पर पहुंच गई, जबकि चांदी 800 रुपये चढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का भी 1,100 रुपये प्रति नग पर रहा। वैश्विक कारकों और निवेशकों की रुचि के चलते आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.