ट्रेंडिंग
Trade setup for today : ट्रंप फैक्टर के वजह से कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 23400-2... Gold Rate Today: आज तीसरे नवरात्रि के दिन महंगा हुआ सोना, मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को ये रहा गोल्ड रेट ... Diabetes: सूरन की सब्जी से Blood Sugar रहेगा डाउन, पाइल्स और वेट लॉस के लिए है रामबाण - diabetes ele... 1 अप्रैल 2025 से 10 बड़े बदलाव! सस्ता हुआ सिलेंडर, महंगा हुआ टोल टैक्स, लागू हुई नई पेंशन स्कीम - 1 ... 1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 बड़े नियम, आम आदमी की जेब को मिलेगी राहत लेकिन यहां होगी ... LPG Price 1 April: सरकार ने नवरात्रि में दिया तोहफा, 45 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर - lpg price 1... Chaitra Navratri 2025: तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि मंत्र और भोग - chaitra na... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal today... 01 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय -... WhatsApp, Instagram की Chat पढ़ेंगे Income Tax अफसर

Maruti Suzuki में सुनील कक्कड़ बने होलटाइम डायरेक्टर, कंपनी के बोर्ड में पहली बार किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी – sunil kakkar has been appointed as the first indian employee to serve as a whole time director on maruti suzuki india board

5

ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के बोर्ड ने सुनील कक्कड़ को एडिशनल डायरेक्टर और डायरेक्टर- कॉरपोरेट प्लानिंग नियुक्त किया है। डायरेक्टर- कॉरपोरेट प्लानिंग के तौर पर वह एक होल टाइम डायरेक्टर हैं। यह पहली बार है जब सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) ने इस तरह के पद के लिए किसी भारतीय कर्मचारी को नॉमिनेट किया है। इससे पहले कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर, मारुति सुजुकी के बोर्ड में सरकार की ओर से नियुक्त किए गए थे।सुनील कक्कड़ की होल टाइम डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति 3 साल के लिए है और उनका कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से लेकर 31 मार्च 2028 तक रहेगा। चेयरमैन आरसी भार्गव ने इस डेवलपमेंट को कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक माइलस्टोन बताया है। उन्होंने कहा कि इससे सुजुकी जापान और मारुति सुजुकी के बीच उच्चतम स्तर पर बेहद करीबी कोऑर्डिनेशन सुनिश्चित होगा।केनिचिरो तोयोफुकू की डेजिग्नेशन में बदलावकक्कड़ पिछले 35 सालों से मारुति सुजुकी इंडिया में हैं। इसके अलावा कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोर्ड ने केनिचिरो तोयोफुकू की डेजिग्नेशन में बदलाव किया है। वह 1 अप्रैल 2025 से डायरेक्टर-कॉरपोरेट प्लानिंग के बजाय डायरेक्टर- सस्टेनेबिलिटी होंगे। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने डॉ. तपन साहू को कंपनी का सीनियर मैनेजमेंट पर्सोनल (SMP) बनाने को भी मंजूरी दी है। उनका नया कार्यकाल भी 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।JB Chemicals में हिस्सेदारी बेचने के लिए KKR ने लॉन्च की ब्लॉक डील, 20 करोड़ डॉलर है बेस साइज26 मार्च को ही मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ने हरियाणा के खरखौदा में 2.5 लाख व्हीकल प्रति वर्ष की क्षमता वाले तीसरे प्लांट को लगाने के लिए 7,410 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। इसके साथ, खरखौदा में कंपनी की क्षमता प्रति वर्ष 7.5 लाख यूनिट तक पहुंचने की संभावना है। 26 मार्च को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 11731.70 रुपये पर बंद हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.