ट्रेंडिंग
डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बुलिश, इस पीएसयू सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बि... केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज आज से NPS से UPS में स्विच कर सकेंगे, जानिए नियम और शर्तें - central gover... 1 अप्रैल से इन मोबाइल नंबर पर UPI बंद! आपके गूगल पे, फोनपे और पेटीएम पर पड़ेगा असर - google pay phon... Income Tax New Rules: 1 अप्रैल से आपको कितना इनकम टैक्स चुकाना होगा? - income tax new rules how much... Yes Bank ने करोड़ों ग्राहकों का किया नुकसान! Fixed Deposit पर घटाया इंटरेस्ट - yes bank fixed deposi... इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR-2 फाइलिंग के लिए नया एक्सेल यूटिलिटी जारी किया, जानिए इसके फायदें - in... क्या ₹4 तक गिर जाएगा Vodafone Idea का शेयर? IIFL Securities ने सरकारी राहत को बताया नाकाफी - will vo... Income Tax New Regime: इनकम टैक्स की नई रीजीम में भी मिलते हैं कई टैक्स बेनेफिट्स, ऐसे उठा सकते हैं ... Market Outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 2 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल - market ou... SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेगी आज, शाम 4 बजे तक नहीं कर पाएंगे ये काम - sbi online banking...

शेयर बाजार में इन 4 कारणों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 460 अंक उछला, ट्रंप की धमकी भी रही बेअसर – stock market rally 4 big reasons why sensex jumps 400 pts today nifty reclaim 23600

3

Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार 27 मार्च को शानदार वापसी की। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 450 अंक तक उछल गया। वहीं निफ्टी एक बार फिर से 23,600 के पार पहुंच गया। विदेशी निवेशकों की ओर से पैसे डालने और हैवीवेट शेयरों में खरीदारी से बाजार का सेंटीमेंट मजबूत बना बना हुआ है। छोटे और मझोले शेयर भी आज 3 दिनों के बाद हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 458.96 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 77,747.46 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 139.9 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 23,626.75 अंक पर पहुंच गया। हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टुब्रो, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, ट्रेंट, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और विप्रो के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे।शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण1. विदेशी निवेशकों की खरीदारीविदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) की पिछले एक हफ्ते से लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे शेयर बाजार का सेंटीमेंट बदला है। बुधवार 26 मार्च को वे लगातार पांचवे दिन शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने इस दौरान 2,240.55 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ इस हफ्ते बाजार में विदेशी निवेशक ने करीब 11,900 करोड़ का निवेश किया है। विदेशी फंडों के लगातार फ्लो ने निवेशकों की धारणा को काफी बढ़ावा दिया।2. ब्लूचिप शेयरों में निचले स्तर पर खरीदारीशेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के बाद निवेशकों को अब कई शेयरों का वैल्यूएशन आकर्षक लग रहा है। खासतौर से ब्लूचिप सेगमेंट में। इसके चलते इन शेयरों में निचले स्तरों पर खरीदारी दिख रही है। इसके चलते हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टूब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयर इंडेक्स में टॉप गेनर्स बने हुए हैं।3. मजबूत ग्लोबल संकेतग्लोबल मार्केट्स में तेजी से भी भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला है। डॉव जोन्स फ्यूचर्स में करीब 0.23 प्रतिशत की तेजी देखी गई। एशियाई बाजारों में शंघाई का SSE कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स भी पॉजिटिव दायरे में रहा, जिससे घरेलू बाजार में तेजी को बल मिला।4. फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में तेजीशेयर मार्केट में आई तेजी की अगुआई आज बैकिंग शेयरों ने की। विदेशी निवेशकों की वापसी के साथ बैंक निफ्टी इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 1 फीसदी उछल गया। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में इस तेजी ने ऑटो शेयरों में आई गिरावट की भरपाई कर दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले हफ्ते से विदेशी कारों के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके चलते टाटा मोटर्स के शेयर कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक लुढ़क गए।क्या कहता है टेक्निकल चार्ट?जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट, आनंद जेम्स ने कहा कि ईवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न ने अपना फॉर्मेशन पूरा कर लिया है, जो एक उलटफेर का संकेत देता है। उन्होंने कहा, “निफ्टी के लिए 23,300 का स्तर एक अहम सपोर्ट लेवल बना हुआ है। वहीं ऊपर की ओर से 23700 से 23,760 का स्तर रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर सकता है। इसके ऊपर की उछाल तेजी को बढ़ा सकती है।”यह भी पढ़ें- Block Deal: बाजार खुलते ही बिक गई ₹1600 करोड़ की हिस्सेदारी, 7% टूटा शेयर, 4 साल की सबसे बड़ी गिरावटडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.