ट्रेंडिंग
केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज आज से NPS से UPS में स्विच कर सकेंगे, जानिए नियम और शर्तें - central gover... 1 अप्रैल से इन मोबाइल नंबर पर UPI बंद! आपके गूगल पे, फोनपे और पेटीएम पर पड़ेगा असर - google pay phon... Income Tax New Rules: 1 अप्रैल से आपको कितना इनकम टैक्स चुकाना होगा? - income tax new rules how much... Yes Bank ने करोड़ों ग्राहकों का किया नुकसान! Fixed Deposit पर घटाया इंटरेस्ट - yes bank fixed deposi... इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR-2 फाइलिंग के लिए नया एक्सेल यूटिलिटी जारी किया, जानिए इसके फायदें - in... क्या ₹4 तक गिर जाएगा Vodafone Idea का शेयर? IIFL Securities ने सरकारी राहत को बताया नाकाफी - will vo... Income Tax New Regime: इनकम टैक्स की नई रीजीम में भी मिलते हैं कई टैक्स बेनेफिट्स, ऐसे उठा सकते हैं ... Market Outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 2 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल - market ou... SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेगी आज, शाम 4 बजे तक नहीं कर पाएंगे ये काम - sbi online banking... जानिए 1 अप्रैल से इनकम टैक्स के कौन-कौन से नए नियम लागू हो गए हैं - income tax new rules these rules...

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में 19,000 रुपये बढ़ेगी कर्मचारियों की मंथली सैलरी, ये होगा सैलरी स्ट्रक्चर – 8th pay commission central government employees will get rupees 19000 salary hike pm modi

3

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद उनकी मंथली सैलरी में 14,000 रुपये से 19,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यह अनुमान Goldman Sachs की एक रिपोर्ट में लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 8वें वेतन आयोग का गठन अप्रैल 2025 में होने की संभावना है, और इसकी सिफारिशें 2026 या 2027 में लागू हो सकती हैं।कितनी बढ़ सकती है सैलरी?केंद्र सरकार के कर्मचारियों की औसत मंथली सैलरी 1 लाख रुपये है। अगर 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होती हैं, तो यह सैलरी 14-19% तक बढ़ सकती है।Goldman Sachs ने बताई तीन संभावनाएंअगर सरकार 1.75 लाख करोड़ रुपये आवंटित करती है, तो मंथली सैलरी 14,600 रुपये बढ़ेगा।अगर सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करती है, तो मंथली वेतन 16,700 रुपये बढ़ेगा।अगर सरकार 2.25 लाख करोड़ रुपये का बजट रखती है, तो मंथली वेतन 18,800 रुपये बढ़ेगा।कितने लोगों को मिलेगा फायदा?50 लाख से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।65 लाख से अधिक पेंशनर्स को भी पेंशन बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा।पिछले 7वें वेतन आयोग में 1.02 लाख करोड़ रुपये का खर्च आया था, जबकि इस बार सरकार इससे ज्यादा बजट आवंटित कर सकती है।8वें वेतन आयोग से जुड़ी अहम बातें16 जनवरी 2025 को केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी थी।अध्यक्ष, सदस्य और नियम व शर्तें अभी तय नहीं हुई हैं।आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही नई सैलरी स्ट्रक्चर पर अंतिम फैसला होगा।फिटमेंट फैक्टर कितना रहेगा?फिटमेंट फैक्टर वह मल्टीपल है, जिससे न्यूनतम वेतन को बढ़ाया जाता है।7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था, जिससे न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये से 18,000 रुपये हो गया था।अगर 8वें वेतन आयोग में भी 2.57 फिटमेंट फैक्टर लागू हुआ, तो न्यूनतम वेतन 46,260 रुपये हो जाएगा।पेंशन भी 9,000 से बढ़कर 23,130 रुपये हो जाएगी।हालांकि, कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि फिटमेंट फैक्टर 1.92 भी हो सकता है, जिससे न्यूनतम वेतन 34,560 रुपये तक बढ़ेगा।क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?नेशनल काउंसिल-ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी के सचिव ने कहा है कि फिटमेंट फैक्टर 2.57 या उससे ज्यादा होना चाहिए।पूर्व वित्त सचिव सुभाष गर्ग के अनुसार 2.86 फिटमेंट फैक्टर की मांग अव्यावहारिक है और यह 1.92 के आसपास रह सकता है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा हो सकता है। इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा। हालांकि, अंतिम फैसला सरकार के सैलरी को लेकर बजट और आयोग की सिफारिशों पर निर्भर करेगा।Gold Rate Today: सोने के भाव में आज आई तेजी, चेक करें 27 मार्च का गोल्ड रेट

Leave A Reply

Your email address will not be published.