Sourav Ganguly Car Accident: दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे गांगुली – sourav ganguly car accident durgapur expressway in west bengal narrowly escaped know details
भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया है। गांगुली एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से बर्धमान जा रहे थे। तभी रास्ते में एक लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हालांकि कार के ड्राइवर ने फौरन ब्रेक लगा दिया और बड़ा हादसा टल गया। सौरव गांगुली बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि गांगुली के कार के ड्राइवर के अचानक ब्रेक मारने से उनके काफिले की पीछे आ रही गाड़ियां भी टकरा गईं। इनमें एक गाड़ी सौरव गांगुली की कार से टकरा गई।बताया जा रहा है कि काफीले की कई गाड़ियां डैमेज भी हुई हैं। लेकिन बाद में थोड़ी देर इंजतार करने के बाद गांगुली बर्धमान में हो रहे समारोह के लिए निकल गए। गांगुली ने बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित प्रोग्राम में शिरकत की।बारिश के बीच कार हादसासंबंधित खबरेंदरअसल, जिस समय गांगुली की कार हाईवे से गुजर रही थी। उस वक्त वहां बहुत तेज बारिश भी हो रही थी। तभी तेज रफ्तार लॉरी के साथ गांगुली की कार टकरा गई। इतना ही नहीं पीछे से भी उनकी गाड़ी उन्हीं के काफीले की गाड़ी से टक्कर लगी। लेकिन अच्छी बात ये रही कि पूरी दुर्घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे आक्रामक और प्रभावशाली कप्तानों में गिना जाता था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में शानदार प्रदर्शन किया और कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 से ज्यादा रनसौरव गांगुली के नाम वनडे क्रिकेट में 11363 रन हैं। वनडे में उनके नाम 22 शतक और 52 अर्धशतक हैं। इसी तरह टेस्ट क्रिकेट में भी उनके खाते में 7000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2002 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता था। वह टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल तक भी ले गए थे। वह बीसीसाई के अध्यक्ष भी रहे हैं।IND vs BAN Highlights: शमी का पंजा, रोहित का ‘हैट्रिक’ कैच ड्रॉप और गिल का शतक, मैच में रहे ये रोमांचक पल