Amsterdam Stabbing Attack: नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में भीड़ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, 5 लोग हुए घायल, आरोपी गिरफ्तार – amsterdam stabbing attack five people injured near dam square in netherlands attacker arrested
Stabbing attack in Amsterdam: नीदरलैंड के एम्सटर्डम शहर में हुई चाकूबाजी की घटना में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। घटना मध्य एम्सटर्डम में डैम स्क्वायर के पास हुई। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। नीदरलैंड पुलिस ने बताया कि गुरुवार (27 मार्च) को एम्स्टर्डम में हमलावर ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पांच लोग घायल हो गए। एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि उन्होंने सेंट्रल डैम स्क्वायर के पास उस क्षेत्र के चारों ओर घेरा बना दिया है, जहां हमला हुआ। पुलिस ने एक बयान में कहा, “फिलहाल हमें चाकू से हमला करने की घटना के कारण या मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह हमारी जांच का हिस्सा है।”घायलों की स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है। न्यूज एजेंसी AFP की तस्वीरों में एक व्यक्ति को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस के पीछे लेटा हुआ दिखाया गया है। पीड़ितों की देखभाल के लिए डैम स्क्वायर पर एक ट्रॉमा हेलीकॉप्टर उतरा है। मौके पर पुलिस वैन और एंबुलेंस भी मौजूद हैं।संबंधित खबरेंस्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमले की खबर आने पर एम्स्टर्डम की मेयर फेमके हेल्सेमा टाउन हॉल में एक बैठक से बाहर निकल गईं। पुलिस ने घटना की तस्वीरें रखने वाले किसी भी व्यक्ति से उन्हें सबूत के तौर पर अपलोड करने का आग्रह किया।AP की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। घटनास्थल पर कई एंबुलेंस भेजी गई हैं। चौक पर एक ट्रॉमा हेलीकॉप्टर भी उतारा गया है। एक X यूजर ने आरोप लगाया कि आरोपी ने एक छोटी लड़की, एक बुजुर्ग महिला और तीन अन्य को चाकू मार दिया। घटनास्थल पर एंबुलेंस और ट्रॉमा हेलीकॉप्टर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।ये भी पढ़ें- Prabhas Marriage News: इस बिजनेसमैन की बेटी से शादी करेंगे प्रभास? एक्टर की टीम का आया रिएक्शनस्थानीय मीडिया ने बताया कि चाकूबाजी की घटना एम्स्टर्डम की मेयर फेमके हेल्सेमा की नगर परिषद की बैठक में बाधा उत्पन्न करने के लिए की गई। सोशल मीडिया X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में डैम स्क्वायर में रॉयल पैलेस के सामने हेलीकॉप्टर और घेराबंदी वाले क्षेत्र के अंदर इमरजेंसी वाहन भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने घटना की तस्वीरें रखने वाले लोगों से उन्हें सबूत के तौर पर अपलोड करने का आग्रह किया है। BREAKING: A man has just reportedly stabbed a young girl, an elderly woman, and 3 others in random attack in centre of Amsterdam This isn’t normal. This never use to happen. pic.twitter.com/dLaywdS24h — Inevitable West (@Inevitablewest) March 27, 2025