ट्रेंडिंग
Trump tariff tantrum: ट्रंप के टैरिफ कहर से निपटने के लिए क्या हो रिटेल निवेशकों कि रणनीति? - trump ... Bihar News: वक्फ मुद्दे पर JDU में उथल-पुथल! CM नीतीश कुमार के रुख से नाराज दो दिग्गज नेताओं ने दिया... Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक का शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, 6% टूटा भाव, सरकार ने 4.8% हिस्सेदारी ... Manoj Kumar Death: देश भक्ति का अलख जगाने वाले मनोज कुमार की कौन थी पहली फिल्म? इस मूवीज के लिए सब क... केंद्रीय कर्मचारी ले सकते हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम, यहां जानें कैसे करना होगा NPS से UPS में माइग्रे... Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, इनसे हरगिज ना चूके नजर - ... Ration Card e-KYC: 5 लाख लाभार्थियों की ई-केवाईसी अब भी बाकी, सरकार ने 30 अप्रैल तक बढ़ाई डेडलाइन - ... Manoj Kumar Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सां... Chaitra Navratri 2025: सप्तमी तिथि पर ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा, मिलेगी अकाल मृत्यु से मुक्ति -... केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 8वें वेतन आयोग में 19000 रुपये बढ़ेगी सैलरी - 8th p...

पर्सनल लोन : तुरंत पर्सनल लोन पाने के आसान टिप्स

3

इमरजेंसी के वक्त पर्सनल लोन एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. अब पर्सनल लोन लेना पहले जैसा झंझट वाला काम नहीं रह गया है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की मदद से अब बिना किसी सिक्योरिटी के फटाफट लोन मिल सकता है, वो भी कुछ घंटों के अंदर.आजकल कई ऐसे ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स हैं, जो कुछ ही क्लिक में लोन अप्रूव कर देते हैं और पैसा सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है. इसके लिए आपको बस PAN, Aadhaar कार्ड और इनकम या बैंक स्टेटमेंट जैसे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं.अच्छी बात ये है कि पर्सनल लोन के लिए किसी गारंटी या कोलैटरल की जरूरत नहीं होती. आप इस लोन का इस्तेमाल मेडिकल खर्च, शादी या विदेश यात्रा जैसे किसी भी पर्सनल काम में कर सकते हैं. लोन अमाउंट 5 हजार से लेकर 50 लाख तक हो सकता है, जो लेंडर और आपकी प्रोफाइल पर डिपेंड करता है.Moneycontrol जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तो 50 लाख तक का इंस्टेंट लोन ऑफर किया जा रहा है, जिसमें पूरा प्रोसेस 100% डिजिटल है. यहां 10.5% सालाना से शुरू होने वाले इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है और कोई हिडन चार्ज भी नहीं होता.पर्सनल लोन अप्रूवल में कितना टाइम लगता है?अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लोन लेते हैं तो ये प्रोसेस कुछ घंटों से लेकर एक-दो दिन में पूरा हो सकता है. वहीं, बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के जरिए लोन लेने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है.कुछ बैंकों के पास पहले से अप्रूव्ड लोन ऑफर भी होते हैं. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है, तो ज्यादा वेरिफिकेशन के बिना आपको झट से लोन मिल सकता है.₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएंअगर आप चाहते हैं कि आपको लोन जल्दी मिले, तो इन बातों का ध्यान रखें: ऐसे लेंडर को चुनें जो इंस्टेंट लोन ऑफर करता हो. जैसे Moneycontrol पर कम डॉक्यूमेंटेशन और तेज प्रोसेस के साथ लोन मिल जाता है. आपकी एलिजिबिलिटी मायने रखती है. अगर आप सैलरीड हैं या सेल्फ-एम्प्लॉयड और आपकी इनकम स्टेबल है, तो अप्रूवल जल्दी मिल सकता है. साथ ही, आपका क्रेडिट स्कोर अगर 700 या उससे ऊपर है, तो लोन अप्रूवल और आसान हो जाता है. डॉक्यूमेंट्स जैसे PAN, Aadhaar, एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ पहले से तैयार रखें. इससे वेरिफिकेशन जल्दी होगा और लोन मिलने में देरी नहीं होगी. KYC जल्दी पूरा करें. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स अब इंस्टेंट KYC भी कराते हैं, जिससे प्रोसेस और तेज हो जाता है. जैसे ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होते हैं, लोन अमाउंट सीधे आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है. अप्रूवल के समय को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से पर्सनल लोन का अप्रूवल जल्द से जल्द मिलने की संभावनाएं भले ही बढ़ जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसे फैक्टर्स मौजूद हैं, जो इसे प्रभावित कर सकते हैं. इनमें शामिल हैं -क्रडिट स्कोर : अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा (750 से ऊपर) है, तो अप्रूवल जल्दी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.इनकम : अगर आपकी स्टेबल इनकम है, तो पर्सनल लोन के लिए अप्रूवल जल्दी मिल सकता है. क्योंकि लेंडर्स का मानना है कि निरंतर इनकम वाले लोगों को लोन चुकाने में कोई परेशानी नहीं होगी.डेट-टू-इनकम रेश्यो : यह रेश्यो आपके कुल कर्ज की तुलना आपकी इनकम से करता है. कम डेट-टू-इनकम रेश्यो बताता है कि आप फाइनेंशियली जिम्मेदार व्यक्ति हैं,  जिससे आपको तेजी से अप्रूवल मिलने की संभावना बढ़ जाती है.मौजूदा लोन्स : कई मौजूदा लोन्स आपके अप्रूवल मिलने के समय को प्रभावित कर सकते हैं. यह फैक्टर लोन अमाउंट को भी प्रभावित करता है.अगर आप पहले से किसी बैंक से जुड़े हुए हैं और उनके प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर को चुनते हैं, तो भी टाइम बचाया जा सकता है.कुल मिलाकर, आज के दौर में पर्सनल लोन लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की मदद से अब बिना लाइन में लगे और बिना कागजी झंझट के आप कुछ ही घंटों में लोन पा सकते हैं. बस आपकी प्रोफाइल स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए और डॉक्यूमेंट्स तैयार होने चाहिए.Moneycontrol जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तो 50 लाख तक का इंस्टेंट लोन ऑफर किया जा रहा है, जिसमें पूरा प्रोसेस 100% डिजिटल है. यहां 10.5% सालाना से शुरू होने वाले इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है और कोई हिडन चार्ज भी नहीं होता.सारांशअब पर्सनल लोन लेना पहले जैसा मुश्किल काम नहीं रहा. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कुछ ही घंटों में बिना ज्यादा डॉक्यूमेंट्स और बिना गारंटी के लोन मिल सकता है.Top बैंकों/ NBFCs से₹50 लाखतक का इंस्टेंट लोन पाएंDisclaimerयह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।लेखक के बारे मेंfintechक्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानेंयदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.