ट्रेंडिंग
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल - market outlook mark... महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में अभी भी कर सकते हैं निवेश? महिलाओं को अमीर बनाने के लिए सरका... महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में अभी भी कर सकते हैं निवेश? महिलाओं को अमीर बनाने के लिए सरका... Film Critic Taran Adarsh ने बताई फिल्में फ्लॉप होने की वजह - why are most bollywood films getting fl... Explainer: क्यों बढ़ रही Gold की कीमत, अभी कितनी आएगी तेजी; क्या करें निवेशक? - explainer why gold p... फव्वारे की तरह लावा उगल रहा Kilauea ज्वालामुखी - volacano kilauea erupted due to an explosion lava f... कभी विजय माल्या के पास थी बर्जर पेंट्स! इन 2 भाईयों ने खरीदकर बदल दी किस्मत - berger paints once wit... Make और Break लेवल पर बाजार - share market is at the level of make and break currently which sectors... Gold Crash: गोल्ड होगा सस्ता! जल्द 12200 रुपये तक गिरेंगे सोने के दाम, जानिये क्यों आएगी गिरावट - go... बाजार में अभी एकतरफा मूवमेंट के संकेत नहीं, Vodafone Idea 1 साल में छू सकता है 36 रुपए का स्तर - सुश...

GT vs MI Highlights: सूर्या-हार्दिक नहीं दिला सके मुंबई को जीत, गुजरात ने 36 रन से हराया, यहां पलटी बाजी – gt vs mi highlights gujarat titans beat mumbai indians hardik pandya and shubman gill

6

IPL 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया। गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से मात दी। इसके साथ ही गुजरात ने आईपीएल 2025 में जीत का खाता खोला है। वहीं मुंबई को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।गुजरात ने जीता मुकाबलामुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने मुंबई को जीत के लिए 196 रनों का टॉरगेट दिया। वहीं 197 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहले ओवर में ही झटका लगा। रोहित शर्मा 4 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने रोहित को क्लीन बोल्ड किया। मुंबई ने शुरुआती 6 ओवर में दो विकेट खोकर 48 रन बनाए।संबंधित खबरेंसिराज का कमालदूसरी पारी के 5वें ओवर में मुंबई ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां मोहम्मद सिराज ने रियान रिकेल्टन को बोल्ड कर दिया। सिराज ने पहले ओवर में रोहित शर्मा को भी बोल्ड किया था। 12वें ओवर में मुंबई ने तीसरा विकेट गंवाया। प्रसिद्ध कृष्णा ने तिलक वर्मा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। तिलक ने 39 रन बनाए। मुंबई ने 100 रन के अंदर 3 विकेट गंवाए। वहीं मुंबई को चौथा झटका रॉबिन मिंज के रूप में लगा। गुजरात के साई किशोर ने इम्पैक्ट प्लेयर रॉबिन मिंज (3 रन), वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने तिलक वर्मा (39 रन) को पवेलियन भेजा।सूर्या को लगी चोटवहीं मैच के 14वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के बाउंसर से सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए। हेलमेट के ग्रिल पर गेंद लगने के बाद वह जमीन पर गिर गए। हालांकि ट्रीटमेंट के बाद वह खेलने के लिए तैयार हुए। हांलाकि 16वें ओवर में मुंबई की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा और शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव 48 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव 28 गेंद में 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं 17वें ओवर में मुंबई की आखिरी उम्मीद कप्तान हार्दिक पांड्या भी आउट हो गए।गुजरात की शानदार बैटिंगमुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। पहले बैटिंग कर रही गुजरात ने तेज शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में बिना नुकसान 66 रन बनाए । कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन नाबाद ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए। गुजरात ने मुंबई को जीत के लिए 196 रनों का टॉरगेट दिया। 196 रन बनाने में गुजरात ने 8 विकेट भी गंवाए।पहली पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर गुजरात ने अपना पहला विकेट गंवाया। कप्तान शुभमन गिल 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पंड्या ने नमन धीर के हाथों कैच कराया। आपको बता दें कि मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गिल को IPL में चौथी बार आउट किया है। वहीं पहली पारी के 11वें ओवर में गुजरात ने 100 रन का स्कोर पार किया। मैच में खतरनाक दिख रहे जोश बटलर को कप्तान हार्दिक पांड्या ने आउट करके मुंबई को राहत दी। बल्लेबाज जोस बटलर 24 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुजीब ने उन्हें आउट किया।साई सुदर्शन पारी की तूफानी पारीवहीं दूसरी ओर से गुजरात के साई सुदर्शन पारी को संभाले रखा। उन्होंने 33 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। सुदर्शन ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने आईपीएल के लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी पचासा जड़ा था। यह उनका आईपीएल में आठवां अर्धशतक है।पहली पारी का 18वां और 19वां ओवर गुजरात के लिए बेहद खराब रहा। यहां तीन गेंदों पर गुजरात के तीन बल्लेबाजा आउट हुए। 18वें ओवर के अंतिम गेंद पर साईं सुदर्शन आउट हुए। वहीं 19वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया रन आउट हुए। इसके अगली ही गेंद पर रदरफोर्ड बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे।इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने अहमदाबाद में एक हजार रन पूरे किए। उन्होंने 20 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल किया। गिल से पहले क्रिस गेल ने बेंगलुरु में 19 पारियों में एक हजार रन बना चुके हैं। वहीं इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने वापसी की। वे पहले मैच में बैन होने के कारण नहीं खेले थे। दोनों टीमें, इस मैच में पहली जीत की तलाश में उतरी थी। आईपीएल 2025 में गुजरात को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट मात दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.