ट्रेंडिंग
मैरिज लोन : एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ-साथ जानें बहुत कुछ Waqf Bill पास होते ही एक्शन में योगी सरकार, जब्त की जाएंगी वक्फ बोर्ड की अवैध संपत्तियां - yogi adit... SBI Mutual Fund: करोड़पति बनने के लिए मोटी सैलरी जरूरी नहीं, SBI के इस फंड ने सिर्फ 10000 रुपये के S... ग्लोबल बाजारों की हाहाकार से भारतीय बाजार भी हिले, जानिए अब क्या होनी चाहिए रिटेल निवेशकों की रणनीति... देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! बंद की 400 दिनों में अमीर बनाने व... Trump Reciprocal Tariff: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से क्या इंडियन कंपनियों को बड़ा फायदा होने जा रहा... Gold Rate Today: छठे नवरात्रि के दिन रिकॉर्ड हाई से गिरा सोना, 1,600 रुपये हुआ सस्ता, जानिये क्या रह... अरबपतियों के बच्चों के बनाए लग्जरी ब्रांड असली स्टार्टअप नहीं हैं: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल - luxu... Indian Railways: यात्री हो जाएं अलर्ट, इस बड़े रेलवे स्टेशन पर 20 ट्रेनें न आ रही और न ही जा रही, जा... Trump tariff tantrum: ट्रंप के टैरिफ कहर से निपटने के लिए क्या हो रिटेल निवेशकों कि रणनीति? - trump ...

UP News: नवरात्रि में धार्मिक स्थलों के पास बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें, अवैध बूचड़खानों पर भी सीएम योगी का एक्शन – up news all non veg including meat and fish closed near religious places during navratri yogi action against slaughterhouses

3

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों को नवरात्रि में तत्काल बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मीट-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। एक बयान के मुताबिक, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नर और नगर आयुक्तों को बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर बैन लागू करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने 2014 और 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि नवरात्रि के दौरान अवैध बूचड़खानों और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी।सरकारी बयान में बताया गया है कि इस फैसले को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। बयान के मुताबिक, इन समितियों में पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।बयान में बताया गया कि 6 अप्रैल 2025 को राम नवमी के दिन विशेष रूप से प्रतिबंध लागू होगा। इस दिन मांस की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। ‘यूपी नगर निगम अधिनियम 1959’ और ‘खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 एवं 2011’ के प्रावधानों के तहत सरकार ने अधिकारियों को उल्लंघन करने वालों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।संबंधित खबरेंरिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी पर सभी जिलों के मंदिरों में 24 घंटे का श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने के आदेश दिया है। 5 अप्रैल से रामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू होगा, जो 6 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक का आयोजन होगा।बता दें कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। इसी दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है। इस मौके पर काशीवासी सूर्य को अर्घ्य देते दिखे। दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोग माता के दर्शन के लिए लाइनों में लगे रहे।दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोग माता के दर्शन के लिए लाइनों में लगे रहे। मंदिर में मां शैलपुत्री की पूजा की गई, जिनका प्रतिपदा के दिन आवाहन होता है।हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी में स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा हुआ है और पांडवों व बाबा शाम की कुलदेवी के रूप में प्रसिद्ध है। मंदिर की खासियत यह है कि यहां माता की एक प्रतिमा के लिए दो मंदिर हैं। सुबह 5 बजे प्रतिमा को बाहर वाले मंदिर में लाया जाता है, जहां भक्त दर्शन करते हैं।ये भी पढ़ें- Bihar Meat Ban: ‘नवरात्रि में बंद हो मुर्गा-मछली की दुकानें’: यूपी के बाद अब बिहार में भी नॉनवेज पर सियासतवाराणसी में हिंदू नववर्ष का स्वागत नवरात्रि के पहले दिन को हिंदू नववर्ष की शुरुआत के रूप में भी मनाया गया। वाराणसी के केदार घाट पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के नेतृत्व में सूर्य को जल अर्पित कर नव संवत्सर का स्वागत किया गया।वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास बाबा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सभी मांस और मछली की दुकानें नवरात्र के दौरान बंद रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.