ट्रेंडिंग
ट्रंप टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा बाजार पर! इन 18 Stocks में बनेगा तगड़ा पैसा! commodity बाजार में कहां है निवेश का मौका! अमेरिकी प्रशासन से एलॉन मस्क की विदाई जल्द, अब डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत; Tesla के शेयर उछले - elo... 'वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा' - none of the non muslims will be included in waqf amendment ... RCB vs GT Highlights : आईपीएल 2025 में RCB का टूटा हैट्रिक का सपना, गुजरात की लगातार दूसरी जीत - rcb... आकाश अंबानी ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए खुशखबरी! बस इतनी करो शॉपिंग और फ्री पाओ एयरपोर्ट ... Jaguar crashes in Jamnagar: गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत, कई टुकड़ो... Income Tax old regime Vs New regime: आपके लिए नई और पुरानी रीजीम में से कौन सी है बेस्ट? - income ta...

Eid 2025 Bank Holiday: ईद-उल-फितर पर बैंक खुले रहेंगे या बंद? जानें पूरी डिटेल – ramzan id id ul fitr bank holiday march 31 banks open or closed rbi guidelines

3

Eid 2025 Bank Holiday: इस बार वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन 31 मार्च 2025 ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के सार्वजनिक अवकाश के साथ पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या बैंक, आयकर विभाग और बीमा कंपनियों के ऑफिस खुले रहेंगे या नहीं?क्या 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे?भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ किया है कि सरकारी लेन-देन करने वाले सभी एजेंसी बैंक खुले रहेंगे। हालांकि, अन्य निजी और सार्वजनिक बैंक अपनी नियमित छुट्टियों के हिसाब से बंद रह सकते हैं।संबंधित खबरेंकिन बैंकों की ब्रांच खुली रहेंगी? वे बैंक जो सरकारी रसीद और भुगतान (Government Receipts & Payments) से जुड़े हैं। GST, टैक्स भुगतान, सरकारी चेक कलेक्शन और अन्य वित्तीय लेन-देन संभालने वाले बैंक। RBI के मुताबिक, 31 मार्च को बैंकों में विशेष क्लियरिंग ऑपरेशन भी होगा, ताकि सरकारी भुगतान सुचारू रूप से पूरे किए जा सकें। हालांकि, जिन राज्यों में ईद की आधिकारिक छुट्टी मान्य नहीं है, वहां बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य करना है, तो पहले ही पता कर लें कि आपकी ब्रांच खुली है या नहीं।कैश निकालने और बैंकिंग सेवाओं पर असर बैंक शाखाओं से चेक या नकद लेन-देन करने वाले ग्राहकों को इस दिन दिक्कत आ सकती है, क्योंकि कुछ निजी बैंक बंद हो सकते हैं। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं (UPI, NEFT, RTGS, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग) सामान्य रूप से जारी रहेंगी। ATM से पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध रहेगी, लेकिन भीड़ की संभावना को देखते हुए पहले से योजना बनाना उचित रहेगा। क्या आयकर विभाग का काम प्रभावित होगा?आयकर विभाग ने भी वित्त वर्ष के आखिरी दिनों में टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए 29, 30 और 31 मार्च 2025 को सभी आयकर कार्यालय (Income Tax Offices) खुले रखने का फैसला लिया है।आयकर विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “31 मार्च को वित्त वर्ष समाप्त हो रहा है, जो कि सार्वजनिक अवकाश का दिन है। इसके अलावा, 29 और 30 मार्च को शनिवार और रविवार पड़ रहा है। इसलिए, सभी आयकर कार्यालय इन तीनों दिनों में खुले रहेंगे, ताकि टैक्स से जुड़े काम बिना किसी रुकावट के पूरे किए जा सकें।”बीमा कंपनियों के दफ्तर भी रहेंगे खुलेइंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने भी सभी बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि 29, 30 और 31 मार्च 2025 को उनके कार्यालय खुले रहें। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बीमा पॉलिसी से जुड़े सभी कार्य बिना किसी रुकावट पूरे हो सकें। क्लेम प्रोसेसिंग और रिन्युअल में कोई देरी न हो।यह भी पढ़ें : Stock Market Holiday April 2025: अप्रैल में 11 दिन बंद रहेंगे BSE और NSE, देखें पूरी लिस्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.