ट्रेंडिंग
बाजार में कमाई करने की सटीक रणनीति! ट्रंप टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा बाजार पर! इन 18 Stocks में बनेगा तगड़ा पैसा! commodity बाजार में कहां है निवेश का मौका! अमेरिकी प्रशासन से एलॉन मस्क की विदाई जल्द, अब डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत; Tesla के शेयर उछले - elo... 'वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा' - none of the non muslims will be included in waqf amendment ... RCB vs GT Highlights : आईपीएल 2025 में RCB का टूटा हैट्रिक का सपना, गुजरात की लगातार दूसरी जीत - rcb... आकाश अंबानी ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए खुशखबरी! बस इतनी करो शॉपिंग और फ्री पाओ एयरपोर्ट ... Jaguar crashes in Jamnagar: गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत, कई टुकड़ो...

Prayagraj Rahul Suicide Case: पहले मां को भेजा मैसेज, फिर 5वें फ्लोर से कूद BTech छात्र ने कर ली आत्महत्या – prayagraj rahul suicide case iiit allahabad btech student dies on birthday after video call with mother

2

Prayagraj Rahul Suicide Case: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (IIIT-A) के एक बीटेक छात्र ने शनिवार देर रात अपने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का फर्स्ट ईयर का छात्र था, जो निजामाबाद, तेलंगाना का रहने वाला था। मृतक ने जेईई में 52वीं रैंक हासिल करने के बाद IIIT-A में एडमिशन लिया था। उसने अपने जन्मदिन पर अपनी मां को रात करीब 12 बजे मैसेज करने के बाद यह कदम उठाया। आधी रात को शोर सुनकर हॉस्टल के छात्र मौके पर पहुंचे। इसके बद संस्थान प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (एसआरएनएच) भेज दिया।प्रयागराज के झलवा इलाके में यह घटना हुई। दिव्यांग छात्र राहुल मदाला चैतन्य ने अपने 21वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि राहुल परीक्षा में फेल होने के बाद परेशान था। संस्थान ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। उसे सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।पुलिस के अनुसार, राहुल ने शनिवार रात करीब 11.55 बजे आईआईआईटी परिसर में अपने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। धूमनगंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अजेंद्र यादव ने बताया, “सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई।” पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि छात्र पिछले दो-तीन दिनों से परीक्षा पास न कर पाने के कारण परेशान था। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।संबंधित खबरेंखुदकुशी से पहले मां को भेजा मैसेजछात्र का परिवार रविवार दोपहर तेलंगाना से प्रयागराज पहुंचा। NDTV के मुताबिक, राहुल की मां स्वर्णलता ने बताया कि शनिवार रात को आखिरी बार उनके बेटे से बात हुई थी। उन्होंने बताया, “उसने एक मैसेज भेजा था, जिसमें उसने मुझसे अपने छोटे भाई और पिता का ख्याल रखने के लिए कहा था।” उन्होंने कहा, “मैसेज देखकर मैं डर गई और उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था। फिर मैंने उसके दोस्त को फोन किया, जो उसका हालचाल जानने गया। उसके दोस्त ने वहां से गुजर रहे एक अन्य छात्र से राहुल के बारे में पूछा। फिर उसने अचानक फोन काट दिया। उसने मुझे 10 मिनट बाद फोन किया और बताया कि मेरे बेटे को अस्पताल ले जाया जा रहा है।”स्वर्णलता ने बताया कि रविवार दोपहर कैंपस पहुंचने पर उन्हें आत्महत्या के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि संस्थान ने उन्हें बताया कि उसने छह महीने से कक्षाएं छोड़ दी हैं। उन्होंने बताया, “लेकिन प्रशासन ने हमें पहले इस बारे में कुछ नहीं बताया।”मां ने बताया कि राहुल एक अच्छा छात्र था। वह पिछले साल जेईई मेन्स परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कैटेगरी में अखिल भारतीय स्तर पर 52वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने कहा कि चूंकि उनका बेटा बोल नहीं सकता था, इसलिए वह अक्सर उन्हें वीडियो कॉल करता था। राहुल के पिता तेलंगाना में टिफिन का व्यवसाय करते हैं। छात्र दो बेटों में बड़ा था।ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: पीएम मोदी कश्मीर को देंगे पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, अप्रैल में इस दिन दिखाएंगे हरी झंडीस्वर्णलता ने कहा कि उनका बेटा केवल पढ़ाई करता था, टीवी देखता था और अपना फोन ब्राउज़ करता था। उन्होंने कहा, “उसे इधर-उधर घूमना पसंद नहीं था। हम दोनों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए स्पीच थेरेपी के लिए जाते थे। अगर वह कुछ अच्छा खाता था या अपनी कक्षाओं से संबंधित कुछ भी खाता था, तो वह साझा करता था। वह बातचीत करता था।” उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात को उसने 500 रुपये मांगे थे। मैंने उसे पैसे भेज दिए थे। छात्रों ने आत्महत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.