ट्रेंडिंग
Business Idea: यह प्लांट है ATM मशीन, रोजाना करें बंपर कमाई, सिर्फ 2-3 महीने करना है काम - business ... 03 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय  -... Aaj Ka Rashifal: आज के दिन बजट के हिसाब से करें खर्च, जानें कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन - aaj ka rashi... TikTok को खरीदने की रेस में Amazon की भी एंट्री, लेकिन आसान नहीं होगी डील - amazon enters race to bu... बाजार में कमाई करने की सटीक रणनीति! ट्रंप टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा बाजार पर! इन 18 Stocks में बनेगा तगड़ा पैसा! commodity बाजार में कहां है निवेश का मौका! अमेरिकी प्रशासन से एलॉन मस्क की विदाई जल्द, अब डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत; Tesla के शेयर उछले - elo... 'वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा' - none of the non muslims will be included in waqf amendment ...

Market Outlook: वैल्यूएशन, अर्निंग्स पर करें फोकस, बाजार में कुछ ही महीनों में फिर दिखेगी एफआईआई की धुंआधार एंट्री – focus on valuation and earnings fiis will again make a strong entry in the market in a few months

3

मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान का कहना है कि ट्रंप की नीतियों का असर बाजार पर किस तरह से होगा यह कहना मुश्किल है। भारतीय बाजार को इनटर्ली स्ट्रेंथ कहां से मिलती है यह देखना जरुरी है। आरबीआई पॉलिसी, आने वाले तिमाही नतीजे, बजट का इपेक्ट, जैसे-जैसे महंगाई काबू आएगी। वैसे-वैसे इन सभी फैक्टर का असर भारतीय बाजारों पर आगे साफ दिखाई देगा। मुझे लगता है कि दुनियाभर में लिक्विडिटी का मामला ट्रंप की नीतियों से आधारित रह सकता है। लेकिन वैल्यूएशन, अर्निंग्स, ग्रोथ को लेकर अनिश्चितता नहीं है। लिहाजा बाजार में निवेशक वैल्यूएशन, अर्निंग्स पर फोकस कर चुनिंदा सेक्टर और स्टॉक्स में निवेश कर सकते है।कैपिटल गुड्स, फार्मा सेक्टर के अर्निंग ग्रोथ Q3 से बेहतर रहने की उम्मीदकंपनियों के अर्निंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अर्निंग में जहां जहां ग्रोथ नजर आती है उसके पीछे पड़कर उसे सेक्टर अब हासिल करने की क्षमता रख रहे है। पहले हमारी बैलेसशीट ही मजबूत नहीं थी तो हम किसके पीछे दौड़ लगाएगे। लेकिन आज ग्रोथ के पीछे हम दौड़ने के लिए काफी सक्षम हुए है। मुझे लगता है कि 2-3 सेक्टर ऐसे है जिनमें पिछले 6 महीनों में काफी बदलाव आए है। उनमें से पहला है डिफेंस सेक्टर। डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की पहल सेक्टर के लिए काफी प़ॉजिटिव है। वहीं पावर सेक्टर में भी बॉटम आउट होने का अंदेशा दिख रहा है। जिसके चलते इस सेक्टर में रीवाइवल देखने को मिल सकता है। हालांकि कैपिटल गुड्स, फार्मा सेक्टर के अर्निंग ग्रोथ Q3 से बेहतर रहने की उम्मीद है और  इन सेक्टर के मैनेजमेंट कमेंट्री पर बाजार की नजर होगी।संबंधित खबरेंफिर होगी  एफआईआई की धुंआधार एंट्रीप्रकाश दीवान ने आगे कहा कि अगले 3-4 महीने में चीन के बाजार में एफआईआई पैसे एलोकेट करेंगे। भारतीय बाजार इस पीरियड में जब इम्प्रुव होता नजर आएगा। तब भारतीय बाजार में एफआईआई की खरीदारी फिर लौटती दिखेगा। तब तक भारतीय रुपया और मजबूत हो जाएगा। रुपये जब मजबूत होना शुरु होता है तो एफआईआई के लिए वह बड़ी खबर होती है। इकोनॉमी में मजबूती, अर्निंग ग्रोथ, ब्याज दरों में कटौती जैसे फैक्टर आने वाले 3-6 महीने में होते नजर आएंगे और फिर वापस भारतीय बाजारों में एफआईआई की धुंआधार एंट्री होती दिखाई देगी।April Series Market Outlook: अप्रैल सीरीज में बाजार लगा सकता है छलांग, इन सेक्टर के नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.