NSDL के IPO के लिए बढ़ा इंतजार, अब मार्केट में कब तक लिस्ट होगी कंपनी? – nsdl gets extension from sebi to launch ipo until july
NSDL IPO Expected Date: मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने NSDL को अपना IPO लाने के लिए जुलाई तक का समय दे दिया है। NSDL ने बताया कि उसे SEBI से 31 जुलाई तक आईपीओ लॉन्च करने के लिए एक्सटेंशन मिला है।पहले NSDL अप्रैल में 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही थी। हालांकि, इसकी शेयर लिस्टिंग के लिए तय समय 11 अप्रैल को खत्म हो रही है। NSDL ने पिछले कुछ महीनों से इसी डेडलाइन के हिसाब से तैयारी की थी। लेकिन, शेयर बाजार के मौजूदा उतार-चढ़ाव और कंपनी की तैयारी को देखते हुए समय बढ़ाने की जरूरत पड़ी है।NSDL के IPO की डिटेलसंबंधित खबरेंNSDL का आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसमें NSE, HDFC बैंक, IDBI बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और SUUTI जैसे शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे। 31 जनवरी तक IDBI बैंक के पास 26.10%, NSE के पास 24%, HDFC बैंक के पास 7.95%, SUUTI के पास 6.83%, SBI के पास 5% और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास 2.81% शेयर थे।NSDL ने जुलाई 2023 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। इसे SEBI की मंजूरी पिछले साल 30 सितंबर को मिली थी।NSDL के लिए क्यों जरूरी है IPO लानाSEBI ने यह शर्त लगाई थी कि किसी एक कंपनी का मालिकाना हक 15% से ज्यादा नहीं हो सकता। यह नियम 2018 में SEBI ने मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MIIs)के लिए जारी किया था। इस पर अमल करने के लिए 5 साल की मोहलत दी गई थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया। हिस्सेदारी वाले नियम का पालन करने के लिए NSDL का IPO लाना जरूरी है।NSDL का आईपीओ फाइनेंशियल सेक्टर के सबसे बड़े इश्यू में से एक है। निवेशक इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। NSDL ने 1996 में सिक्योरिटीज का डिमेटेरियलाइजेशन शुरू किया था। इसका प्रतिद्वंदी CDSL 2017 में ही शेयर मार्केट लिस्ट हो चुका है। अब NSDL को 31 जुलाई तक आईपीओ लॉन्च करने का पर्याप्त समय मिल गया है।यह भी पढ़ें : Car Price Hike: ग्राहकों को बड़ा झटका, कार कंपनियों ने फिर बढ़ा दिए दाम; जानें पूरी डिटेल