ट्रेंडिंग
KKR vs SRH Highlights: वेंकटेश-रिंकू का आया तूफान और कोलकाता में नहीं हुआ 'सनराइज', हैदराबाद ने लगाई... ट्रंप के टैरिफ का शेयरों, डेट और गोल्ड में आपके निवेश पर कितना असर पड़ेगा? - donald tariff reciproca... Trump Tariff : भारत का नुकसान या अमेरिका ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! - trump reciprocal tariff ... Gold Price: शिखर पर सोना, क्या गहनों की बिक्री पर भी पड़ा है असर? - gold price record high impact on... UPSC NDA Admit Card 2025 Out: यूपीएससी एनडीए का एडमिट कार्ड जारी, upsc.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें अप... Credit Card Benefits: गर्मी में ट्रैवल का प्लान? ये 5 क्रेडिट कार्ड फायदे कराएंगे जोरदार बचत - save ... महाराष्ट्र में औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा के लिए ASI उठा रहा सभी जरूरी कदम, केंद्र सरकार ने संसद को... Haryana News: फर्जी BPL परिवारों को चेतावनी! 20 अप्रैल तक कर लें ये काम नहीं तो 2 साल की होगी जेल - ... KKR vs SRH Live Score IPL 2025: कप्तान रहाणे और रघुवंशी ने संभाला मोर्चा, केकेआर का स्कोर 70 के पार ... म्यूचुअल फंडों ने 6 दिन में बेचे ₹16,000 करोड़ के शेयर, अभी कैश में रखा है करीब ₹1.5 लाख करोड़ - mut...

Business Idea: पेन बनाने का बिजनेस कर देगा कमाल, अंधाधुंध होगी कमाई, जानें कैसे करें शुरू – business idea pen making everyone needs students office get high income check details

3

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक सुपरहिट बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी गांव से लेकर शहरों तक हमेशा डिमांड बनी रहती है। वहीं छोटे से बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को इसकी जरूरत लाइफ टाइम रहती है। इस बिजनेस को शुरू करते ही पहले दिन से मोटी कमाई शुरू हो जाएगी। हम आपको पेन बनाने के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। इसे कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं।पेन की मांग बाजार में बहुत पहले से ही है। आज के समय में हर रिटेल स्टोर और स्टेशनरी की दुकान पर पेन मिल जाएगा। वहीं बड़ी दुकानों में भी महंगे से महंगे पेन दिख जाएंगे। इसे कम स्टॉक में नहीं बल्कि बड़े स्टॉक में बेचा जाता है।पेन बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरतपेन बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत रहती है। इसके लिए बैरल (Barrel), धातु (Metal), प्लास्टिक (Plastic), धातु टिप (Metal Tip), प्लास्टिक एडाप्टर (Plastic adapter), पेन का ढक्कन (Pen Cap), स्याही (Ink), रंग (स्याही के लिए) (Colour), पीतल (Brass), कार्बन ब्लैक (स्याही के लिए) (Carbon black), अगर खुद की स्याही बनाते हैं तो बाइंडर की जरूरत पड़ेगी। पेन बनाने के आवश्यक रॉ मैटेरियल को किसी बड़े होलसेल मार्केट से खरीद सकते है। अगर आप दिल्ली में रहते है तो दिल्ली के सदर बाजार में आपको रॉ मैटेरियल अच्छे रेट में मिल जायेगा। इसके साथ ही इन सामानों को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसके लिए https://dir.indiamart.com/ पर विजिट कर सकते हैं।पेन के बिजनेस से कितनी होगी कमाई?वैसे तो एक पेन बनाने की लागत करीब 80 पैसे आती है। यानी आप इसे अधिक से अधिक 1 रुपये मान सकते हैं। पेन की होल सेल की कीमत 2 रुपये के आसपास रहती है। यानी एक पेन में लागत से दोगुना रकम मिल जाती है। रिटेल में ये पेन करीब 3 रुपये के मिलते हैं। ऐसे में अगर 8-10 घंटे काम काम करके 1000 पेन बनाएंगे तो आसानी से हर महीने 30,000 रुपये महीना कमा सकते हैं। ज्यादा प्रोडक्श के लिए मशीने बढ़ा सकते हैं। मजदूर भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही कमाई भी बढ़ जाएगी। ऐसे में सभी खर्च और मजदूरों की सैलरी निकालकर आसानी से लाख रुपये महीना कमा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.