ट्रेंडिंग
04 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी  तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... RBI 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है, जानिए इसकी वजह - rbi may cut repo... Trump Tariffs Impact: अमेरिकी बाजार में हाहाकार! S&P 500 4% से ज्यादा लुढ़का, 2 लाख करोड़ डॉलर स्वाह... PPF अकाउंट होल्डर्स के लिए Good News! नॉमिनी बदलने पर नहीं लगेगा चार्ज - good news for ppf account h... BIMSTEC Summit 2025: थाईलैंड में डिनर के दौरान एक साथ बैठे पीएम मोदी और बांग्लादेश सरकार के प्रमुख म... Airport Rules change: फ्लाइट में हैंडबैग में नहीं रख सकते ये दवाई! बदल गए हैं एयरपोर्ट के नियम - air... Trump Reciprocal Tariffs: ट्रंप ने इस फार्मूले से तय किए चीन पर 34% और भारत पर 27% टैरिफ रेट - how t... होम रेनोवेशन लोन : कैसे करें अप्लाई? जानिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और कौन से डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी ... ट्रंप के टैरिफ से गोल्ड महंगा होगा या सस्ता! - how will trump s reciprocal tariffs impact your inves... IDBI Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया स्पेशल एफडी में निवेश का समय - idbi bank extend ...

UPI के लिए मार्च बना ऐतिहासिक, लेकिन सरकार का यह लक्ष्य नहीं हो पाया पूरा – upi transactions for fy25 fall short of 200-billion target record 185 bn transactions

2

पिछले वित्त वर्ष 2025 में यूपीआई लेन-देन 41 फीसदी से अधिक बढ़ा। हालांकि इस तेजी के बावजूद सरकार ने जो लक्ष्य तय किया था, उससे यह करीब 7.5 फीसदी कम रहा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 20 हजार करोड़ लेन-देन का लक्ष्य तय किया था लेकिन UPI के जरिए पूरे वित्त वर्ष में 18.5 हजार करोड़ लेन-देन हुए। वित्त वर्ष 2024 में यूपीआई से 13.1 हजार करोड़ लेन-देन हुए थे। इसके बाद सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1500 करोड़ रुपये की यूपीआई सब्सिडी का ऐलान करते हुए यूपीआई प्लेटफॉर्म पर 20 हजार करोड़ ट्रांजैक्शंस का लक्ष्य तय किया था।FY25 में UPI से कितने रुपयों का हुआ लेन-देन?वित्त वर्ष 2025 में यूपीआई के जरिए लेन-देन सालाना आधार पर 41 फीसदी से अधिक बढ़कर रिकॉर्ड 18.5 हजार करोड़ ट्रांजैक्शंस पर पहुंच गए। इतने ट्रांजैक्शंस में 260 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ जोकि वित्त वर्ष 2024 में 200 लाख करोड़ रुपये के लेन-देन से 30 फीसदी अधिक रहा। इसका मतलब हुआ कि वित्त वर्ष 2025 में यूपीआई ट्रांजैक्शंस 41 फीसदी बढ़ा लेकिन इसकी वैल्यू 30 फीसदी बढ़ी।मार्च ने बना दिया इतिहासपिछला महीना मार्च यूपीआई के लिए ऐतिहासिक रहा और पहली बार ट्रांजैक्शंस की डेली वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये के पार चली गई। 1 मार्च को यूपीआई के जरिए 1,01,628 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। यूपीआई इस समय सबसे तेज स्पीड से बढ़ने वाला पेमेंट्स प्लेटफॉर्म है और सभी डिजिटल पेमेंट्स में इसकी करीब 85 फीसदी हिस्सेदारी है। एनपीसीआई की वेबसाइट के मुताबिक वर्ष 2016 से अब तक 40 कंपनियों को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) अप्रूवल मिल चुका है। अकेले वर्ष 2024 में ही 20 कंपनियों को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर अप्रूवल एनपीसीआई से मिला है। ग्राहकों को यूपीआई सर्विसेज देने के लिए इस अप्रूवल की जरूरत पड़ती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.