ट्रेंडिंग
Chaitra Navratri 2025: सप्तमी तिथि पर ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा, मिलेगी अकाल मृत्यु से मुक्ति -... केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 8वें वेतन आयोग में 19000 रुपये बढ़ेगी सैलरी - 8th p... Business Idea: अनानास फल की खेती किसी भी मौसम में करें, हमेशा होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे - business ... Waqf Bill: वक्फ बिल पर राज्यसभा में नर्म पड़ी BJD? नवीन पटनायक की पार्टी ने कहा- 'मतदान को लेकर सांस... Aaj Ka Rashifal: कैसा होगा आपका आज का पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal to... क्या आपकी गोल्ड ज्वैलरी एयरपोर्ट पर हुई है जब्त? अब कस्टम नहीं रख पाएगा गहने, HC ने दिया ये आदेश - c... 04 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी  तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय ... RBI 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है, जानिए इसकी वजह - rbi may cut repo... Trump Tariffs Impact: अमेरिकी बाजार में हाहाकार! S&P 500 4% से ज्यादा लुढ़का, 2 लाख करोड़ डॉलर स्वाह... PPF अकाउंट होल्डर्स के लिए Good News! नॉमिनी बदलने पर नहीं लगेगा चार्ज - good news for ppf account h...

बाजार में अभी एकतरफा मूवमेंट के संकेत नहीं, Vodafone Idea 1 साल में छू सकता है 36 रुपए का स्तर – सुशील केडिया – there are no signs of one-sided movement in the market right now vodafone idea can touch the level of rs 36 in 1 year – sushil kedia

3

मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि ट्रंप का इतिहास बताता है कि वो चीजों को थोड़ा ज्यादा वोलेटाइल कर देते हैं। लेकिन अंतत: होना वही है जो दुनिया कर रही है, किसी एक व्यक्ति के चलाने सो संसार नहीं चलेगा। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 4-5 दिन में बैंक निफ्टी अगर 53000 का स्तर छू ले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। उसके बाद अगले 2-3 हफ्ते में ये वापस 47000 पर लौट आए तो कई आश्चर्य नहीं होगा। लेकिन वहीं निफ्टी पिछला निचला स्तर लौटने की अभी कोई संभावना नहीं लग रही है।उन्होंने आगे कहा कि अगर बैंक निफ्टी को इतनी बड़ी मार पड़ जाती है तो फिर हो सकता है कि निफ्टी 22600-700 के नीचे न जाए। बैंक निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के कारण बनेगा। हो सकता है कि सिगनल मिलने पर इनमें शॉर्ट सेलिंग भी देखने को मिले। लेकिन एक भी पीएसयू बैंक में शॉर्ट सेलिंग की सलाह नहीं होगी। किसी पुलबैक में पीएसयू बैंक में खऱीदारी की सलाह होगी। आगे बाजार में अलग-अलग सेक्टर, शेयर और इंडेक्स अलग-अलग व्यवहार करेंगे बाजार में अभी एकतरफा मूवमेंट के संकेत नहीं हैं।संबंधित खबरेंVodafone Idea के शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि इस स्टॉक का पिछला स्विंग हाई 7.83 रुपए का था। इस लेवल के ऊपर जाने पर स्टॉक में नई खरीदारी की सलाह होगी। ये स्टॉक आगे हमें 36 रुपए की और बढ़ता दिख सकता है। इस लेवल के 1 साल में हासिल हो जाने की संभावाना है। जिस कंपनी का सब कुछ खत्म हो चुका है उस पर अब राजा (सरकार) दांव लगा रहा है। ये इस स्टॉक के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव है।Trading Strategy: क्या निफ्टी 23140 के ऊपर टिका रख पाएगा और बैंक निफ्टी 50700 से ऊपर बना रह पाएगा?अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि वे पुल बैक में सरकारी बैंक खरीदने के पक्ष में हैं। सारे के सारे एनबीएफसी पर सेल कॉल है। लेकिन इंश्योरेंस शेयरों पर उनका बुलिश नजरिया है। स्टील सेक्टर में जेएसडब्ल्यू स्टील में सुशील की बिकवाली की सलाह है। इस शेयर में उनको 20 फीसदी तक की गिरावट की संभावना दिख रही है। वहीं, अगर सेल 5-7 फीसदी नीचे आता है तो फिर इसमें फिर से खरीदारी करने की सलाह होगी। वहीं, हिंडाल्को में भारी मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। वहीं, ट्रेडिंग में NALCO में यहां से 20 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.