ट्रेंडिंग
Chirag Paswan ने बता दिया बिहार में कौन होगा CM Face - bihar assembly elections 2025 chirag paswan t... Katy Perry समेत 6 महिलाओं ने की Space की सैर - katie perry and 6 other women travelled into space wa... DC vs RR Highlights : IPL 2025 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने मारी बाजी, बेहद रोमांचक मुकाबले में रा... Google पर ब्रिटेन में ₹55,000 करोड़ का मुकदमा, हारने पर देना होगा हजारों कंपनियों को मुआवजा - google... रिटर्न फाइल करते हुए ये 5 गलती ना करें - what 5 mistakes should you avoid while filing income tax re... Gensol घोटाले के तार अशनीर ग्रोवर तक, Third Unicorn में भी डायवर्ट किया गया पैसा - gensol engineerin... Stock Market: 17 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल - stock market outlook for 17th april 2025 w... Odisha School Summer Vacation: ओडिशा के स्कूलों का छुट्टियों का कैलेंडर जारी! चेक करें तारीख - odish... पहले दुपट्टे से पति का गला घोंटा, फिर आशिक के साथ बाइक पर बीच में रख कर ले गई शव! यूट्यूबर पत्नी ने ... बिना FASTag के कट जाएगा टोल! 1 मई से बदलने वाला है सिस्टम, सरकार ने किया ऐलान - fastag will be remov...

Gold Crash: गोल्ड होगा सस्ता! जल्द 12200 रुपये तक गिरेंगे सोने के दाम, जानिये क्यों आएगी गिरावट – gold price crash soon gold rate will drop by rupees 12200 why gold price fall sone ka bhav sasta hoga sona

4

Gold Rate: सोने की कीमतें पहले ही अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी हैं। दिल्ली 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 93,000 रुपये के स्तर पर है। अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने के भाव में बीच में 12,200 रुपये तक की गिरावट आ सकती है। उन्होंने इसके लिए कई कारण भी बताये हैं। साथ ही आने वाले साल में सोने का भाव 1,37,000 रुपये तक जा सकता है। एक्सपर्ट का ये भी मानना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोने की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे इसकी कीमतों में बढ़ोतरी का ट्रेंड ज्यादा देखने को मिलेगा। इस बढ़ोतरी में सोने में करेक्शन भी आएगा।सोना होगा सस्ता – जल्द 12,200 रुपये तक गिरेंगे सोने के दाम?कमोडिटी एक्सपर्ट विशेषज्ञ किशोर नर्ने के मुताबिक सोने की कीमतों में कुछ समय के लिए $3,200 प्रति औंस के आसपास वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है, लेकिन लंबे पीरियड में कीमतें और ऊपर जाएंगी। यानी, अगर इसे भारतीय रुपये में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत निकाले तो सोने का भाव 97,800 रुपये के आसपास रहने वाला है।संबंधित खबरेंअगर सोने की कीमतों में $300-400 प्रति औंस (5-8%) की गिरावट आती है, तो यह नए निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है। यानी, अगर इस गिरावट को रुपये में कन्वर्ट करें तो सोने के भाव में 25,669 रुपये से लेकर 34,224 रुपये तक की गिरावट आ सकती है। अगर 10 ग्राम में इस गिरावट को कैलकुलेट करें तो 9,200 रुपये लेकर 12,200 रुपये तक सोने के भाव में गिरावट आ सकती है। तब सोना खरीदने का बेस्ट टाइम हो सकता है।क्या कह रहे हैं गोल्ड एक्सपर्ट?मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटीज डायरेक्टर और हेड किशोर नर्ने का कहना है कि सोने की कीमतों की कोई लिमिट नहीं है। हाल के हफ्तों में तेजी से बढ़ी कीमतों के बावजूद, उनका मानना है कि सोने का भाव $4,000 से $4,500 प्रति औंस तक जा सकता है। यानी अगर भारतीय रुपये में कन्वर्ट करें तो गोल्ड का रेट प्रति आउंस 3,42,240 रुपये से लेकर 3,85,020 रुपये के बीच जल्द पहुंच सकता है। अब जानते हैं कि एक आउंस में कितने ग्राम होते हैं। एक आउंस में 28.34 ग्राम होता है। यानी, भारत में जल्द 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 1,22,229 रुपये से लेकर 1,37,507 रुपये तक पहुंच सकता है। क्यों आएगी सोने के भाव में तेजी?अमेरिका की नीतियां – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति (Liberation Day), जो 2 अप्रैल को घोषित होने वाली है, सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की बड़ी वजह बनी है।महंगाई और आर्थिक मंदी का डर – निवेशक महंगाई और वैश्विक आर्थिक मंदी को लेकर चिंतित हैं, इसलिए वे अपने पैसे को सोने में निवेश कर सुरक्षित रख रहे हैं।भू-राजनीतिक तनाव – कई देशों के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है।केंद्रीय बैंकों की खरीदारी – दुनिया के कई केंद्रीय बैंक अपने रिजर्व में सोने की हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं, जिससे मांग और बढ़ रही है।पोर्टफोलियो में कितनी होनी चाहिए सोने की हिस्सेदारी?नर्ने ने निवेशकों को सलाह दी कि वे अपने पोर्टफोलियो में 5% से 20% तक सोने या उससे जुड़े निवेशों को शामिल करें। लंबे पीरियड के निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सोना वैल्यूएशन (Preservation of Value) बनाए रखने का सबसे मजबूत माध्यम है।चांदी में भी निवेश का बढ़ा मौकासोने की बढ़ती कीमतों के बीच चांदी में भी शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। भविष्य में चांदी की कीमतों के लिए 1,02,000 रुपये से 1,05,000 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर रेजिस्टेंस पॉइंट हो सकता है। लंबे पीरियड में चांदी का टारगेट 1,25,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है।गोल्ड में गिरावट आने पर करें निवेशसोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। निवेशकों को इससे लाभ उठाने के लिए समझदारी से निवेश करने की जरूरत है। अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार, किसी भी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखें और लंबी पीरियड को ध्यान में रखकर निवेश करें।Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए खुशखबरी! बस इतनी करो शॉपिंग और फ्री पाओ

Leave A Reply

Your email address will not be published.