IDFC FIRST Bank डिस्ट्रीब्यूट कर सकेगा पेंशन, सरकार ने दी मंजूरी – idfc first bank get authorisation from central pension accounting office cpao
IDFC FIRST Bank को भारत सरकार के Central Pension Accounting Office (CPAO) से केंद्रीय सरकारी पेंशनर्स को पेंशन डिस्ट्रीब्यूज करने की मंजूरी मिल गई है। अब यह बैंक पूर्व सांसदों, ऑल इंडिया सर्विस के रिटायर्ड अधिकारियों, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के पूर्व जजों, पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के रिटायर्ड अधिकारियों (रेलवे, पोस्ट, टेलीकॉम और डिफेंस को छोड़कर) को पेंशन पेमेंट करेगा।पेंशनर्स के लिए क्या सुविधाएं हैं?पेंशन सीधा IDFC FIRST Bank सेविंग अकाउंट में मिलेगी।संबंधित खबरेंबैंक ने CPAO के साथ तकनीकी इंटीग्रेशन पूरा कर लिया है ताकि पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन हो सके।पेंशनधारक अपने जीवनसाथी के साथ ज्वाइंट खाता भी खोल सकते हैं, जिससे परिवारिक पेंशन बिना किसी परेशानी केजारी रह सके।बैंक के सेविंग अकाउंट पर खास सुविधाएं36 बैंकिंग सेवाओं पर कोई शुल्क नहीं, जैसे डेबिट कार्ड, IMPS, NEFT, RTGS, चेक बुक और ATM से पैसा निकालना आदि।वरिष्ठ नागरिकों को 2 लाख रुपये का साइबर इंश्योरेंस, असीमित ऑनलाइन हेल्थ कंसल्टेशन, फ्री डोरस्टेप बैंकिंग और प्रायोरिटी सर्विस।वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर अतिरिक्त 0.5% ब्याज और समय से पहले एफडी तुड़वाने पर कोई पेनल्टी नहीं।पेंशन कैसे प्राप्त करें?पेंशनर्स को अपने IDFC FIRST Bank अकाउंट की जानकारी अपने विभाग या नियोक्ता से साझा करनी होगी, ताकि CPAO के माध्यम से पेंशन पेमेंट शुरू किया जा सके।Income tax: इनकम टैक्स की नई रीजीम में आसान है टैक्स का कैलकुलेशन, जानिए कितना बनेगा