ट्रेंडिंग
ग्लोबल बाजारों की हाहाकार से भारतीय बाजार भी हिले, जानिए अब क्या होनी चाहिए रिटेल निवेशकों की रणनीति... देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! बंद की 400 दिनों में अमीर बनाने व... Trump Reciprocal Tariff: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से क्या इंडियन कंपनियों को बड़ा फायदा होने जा रहा... Gold Rate Today: छठे नवरात्रि के दिन रिकॉर्ड हाई से गिरा सोना, 1,600 रुपये हुआ सस्ता, जानिये क्या रह... अरबपतियों के बच्चों के बनाए लग्जरी ब्रांड असली स्टार्टअप नहीं हैं: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल - luxu... Indian Railways: यात्री हो जाएं अलर्ट, इस बड़े रेलवे स्टेशन पर 20 ट्रेनें न आ रही और न ही जा रही, जा... Trump tariff tantrum: ट्रंप के टैरिफ कहर से निपटने के लिए क्या हो रिटेल निवेशकों कि रणनीति? - trump ... Bihar News: वक्फ मुद्दे पर JDU में उथल-पुथल! CM नीतीश कुमार के रुख से नाराज दो दिग्गज नेताओं ने दिया... Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक का शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, 6% टूटा भाव, सरकार ने 4.8% हिस्सेदारी ... Manoj Kumar Death: देश भक्ति का अलख जगाने वाले मनोज कुमार की कौन थी पहली फिल्म? इस मूवीज के लिए सब क...

RCB vs GT Highlights : आईपीएल 2025 में RCB का टूटा हैट्रिक का सपना, गुजरात की लगातार दूसरी जीत – rcb vs gt highlights gujarat titans beat royal challengers bangalore by 8 wickets

2

RCB vs GT Highlights IPL 2025:  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई। टॉस जीतकर गुजरात की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल का ये फैसला गुजरात के लिए  काफी फादेमंद रहा। गुजरात ने इस मैच को आसानी से अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने 18वें ओवर में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया।गुजरात ने की शानदार बल्लेबाजीबता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 170 रन का टारगेट दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। वहीं 170 रन के टारगेट के सामने गुजरात से साई सुदर्शन और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे। बेंगलुरु से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर फेंका। उन्होंने ओवर में 5 रन खर्च किए। गुजरात की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। वहीं गुजरात टाइटंस ने 5वें ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया। भुवनेश्वर कुमार की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने छक्का लगाया। चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने शुभमन को लियम लिविंगस्टन के हाथों कैच करा दिया। शुभमन ने 14 गेंद पर 14 रन ही बना सके।संबंधित खबरेंबटलर और साई सुदर्शन की शानदार पारीशुभमन गिल के आउट होने के बाद पारी को साई सुदर्शन और जोश बटलर ने संभाला। साई सुदर्शन और जो बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गुजरात का स्कोर 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। वहीं 13वें ओवर में गुजरात को बड़ा झटका लगा। 13वें ओवर में गुजरात ने दूसरा विकेट गंवाया। साई सुदर्शन 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। साई अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। सुदर्शन के आउट होते ही गुजरात ने इम्पैक्ट प्लेयर शेरफन रदरफोर्ड को मैदान पर उतारा। वे ईशांत शर्मा की जगह मैदान पर आए।वहीं जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में पचासा जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक है। बटलर की पारी ने गुजरात की जीत की नींव रख दी।वहीं इससे पहले गुजरात के गेंदबाजों ने पावर प्ले में ही आरसीबी के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं आरसीबी की ओर से लियम लिविंगस्टन के अवाला कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक की पारी नहीं खेल पाया। हांलाकि अंत के ओवरों में टिम डेविड ने 33 रनों की शानदार पारी खेली। इन दो पारियों की बदौलत आरसीबी ने गुजरात को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया।गेंदबाजी में भी गुजरात ने किया कमालपारी के दूसरे ओवर में RCB को पहला झटका लगा। युवा गेंदबाज अरशद खान ने विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अरशद खान ने विराट को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। विराट मात्र सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जलवा दिखाना शुरू किया। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया। पडिक्कल 4 ही रन बनाकर ही चलते बने। वहीं सिराज ने पांचवें ओवर की चौथी बॉल पर फिल सॉल्ट को बोल्ड किया। सॉल्ट ने 13 गेंद पर 14 रन बनाए।वहीं आरसीबी के लगातार विकेटों के बीच जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टन ने टीम का मोर्चा संभाला 13वें ओवर में जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टन ने पांचवें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की। पर ये पार्टनरशिप बहुत ज्यादा देर तक नहीं चल पाई। बेंगलुरु ने 13वें ओवर में ही पांचवां विकेट गंवाया। साई किशोर ने जितेश शर्मा को लॉन्ग ऑन पोजिशन पर कैच कराया। जितेश ने 33 रन बनाए। जितेश शर्मा के आउट होने के तुरंत बाद क्रीज पर आए क्रुणाल पांड्या भी साईं किशोर का शिकार बने।आरसीबी की ओर से लियम लिविंगस्टन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में पचासा जड़ा। उन्होंने राशिद खान द्वारा डाले गए 18वें ओवर में तीन छक्के मारे।19वें ओवर में लियम लिविंगस्टन (54 रन) को मोहम्मद सिराज ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया।इस मुकाबले में गुजरात ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की जगह अरशद खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। रबाडा निजी कारणों से इस मैच में नहीं खेले। वहीं आरसीबी ने अपने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.