ट्रेंडिंग
US Markets: अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तबाही, S&P 500 3% टूटा; Nasdaq 4% लुढ़का - us ... Nepal Earthquake: म्यामांर-थाईलैंड के बाद अब नेपाल में आया भूकंप, भारत में भी कांपी धरती, रिक्टर स्क... DA Hike: असम सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, बिहू से पहले बढ़ाया डीए - assam government increase... जब Shah Rukh Khan से नाराज हो गए थे मनोज कुमार, इस फिल्म से जुड़ा है ये मामला - when manoj kumar got... EPFO ने आसान किया पीएफ से पैसा निकालने का प्रोसेस, अब नहीं अपलोड करनी होगी चेक इमेज - epfo eases cla... LSG vs MI Live Score IPL 2025: लखनऊ की शानदार शुरुआत, मार्श-मार्करम क्रीज पर, पहले विकेट की तलाश में... Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए अच्छी खबर! अब यहां भी मिलेगी मंईयां सम्मान योजना, मिलेंगे इतने र... KEC International Stocks: इस साल 42% टूटा है यह स्टॉक, सस्ते भाव पर निवेश कर मोटी कमाई करने का बड़ा ... Mutual Fund SIP: हर महीने ₹10000 की SIP करके बनी ₹14.5 करोड़ की संपत्ति, 32 साल में दिया 37.5 गुना र... Bank Holiday: कल शनिवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 5 अप्रैल की छुट्टी - bank holi...

Trump Tariff: ट्रंप ने आखिकार इंडिया पर लगाया टैरिफ, जानिए उन कंपनियों को जिन पर ज्यादा असर पड़ेगा – trump tariff donald trump reciprocal tariff will impact indian companies stocks in a big way

2

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है। इंडियन प्रोडक्ट्स पर उन्होंने 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। उन्होंने दुनिया के करीब 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। हालांकि, कनाडा और मैक्सिको को इससे छूट दी गई है। ट्रंप के इस फैसले से दुनियाभर में डर का माहौल बना है। दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स पर इसका बड़ा असर पड़ता दिख रहा है। इंडिया सहित एशियाई मार्केट्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सवाल है कि आखिर इस रेसिप्रोकल टैरिफ का इंडिया पर कितना असर पड़ेगा? क्या इंडिया की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां इससे तबाही हो जाएंगी?इंडिया की जीडीपी पर 1 फीसदी से कम असरब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंडिया की जीडीपी पर अमेरिका के Reciprocal Tariff पर 31 अरब डॉलर का असर पड़ सकता है। इंडिया की जीडीपी करीब 4 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर की है। IMF का अनुमान है कि 2025 के अंत तक इंडिया की GDP बढ़कर 4.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। इसका मतलब है कि अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ का इंडिया की GDP पर करीब 0.72 फीसदी का असर पड़ सकता है।संबंधित खबरेंफार्मा कंपनियां रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहरइंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि अमेरिका ने फार्मा को इस रेसिप्रोकल टैरिफ से बाहर रखा है। यह अमेरिकी मार्केट में मौजूदगी रखने वाली इंडियन फार्मा कंपनियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। Sun Pharma, Dr Reddy’s Lab और Aurobindo Pharma ऐसी फार्मा कंपनियां हैं, जिनके रेवेन्यू में अमेरिका को एक्सपोर्ट की बड़ी हिस्सेदारी है। Sun Pharma का 33 फीसदी रेवेन्यू अमेरिका से आता है। डॉ रेड्डीज का 48.5 फीसदी रेवेन्यू अमेरिका से आता है, जबकि Aurobindo Pharma का 48.3 फीसदी रेवेन्यू अमेरिकी बाजार से आता है। फार्मा को रेसिप्रोकल टैरिफ से बाहर रखने के ट्रंप के फैसले का असर 3 अप्रैल को इंडियन फार्मा कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला।ये सेक्टर पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे में नहीं आएंगेध्यान में रखने वाली बात है कि ट्रंप ने 2 अप्रैल को अपने फैसले में स्टील, कॉपर, सोना-चांदी, एनर्जी सहित कुछ खास मिनरल्स को रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है। इसका मतलब है कि इन सेक्टर से जुड़ी कंपनियां राहत की सांस ले सकेंगी। रेसिप्रोकल टैरिफ का असर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर भी पड़ेगा। इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स के कुल एक्सपोर्ट में अमेरिका की हिस्सेदारी मार्च 2024 के फाइनेंशियल ईयर के अंत में 32 फीसदी थी। इन कंपनियों के रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है।इंडियन अपैरल इंडस्ट्री को हो सकता है फायदाअमेरिका ने चीन और वियतनाम पर इंडिया के मुकाबले ज्यादा टैरिफ लगाया है। इससे इंडिया को फायदा हो सकता है। इसकी वजह यह है कि इंडिया का अमेरिका का अपैरल एक्सपोर्ट 9.6 अरब डॉलर का है। लेकिन, अमेरिकी अपैरल मार्केट में इंडिया की हिस्सेदारी सिर्फ 6 फीसदी है। इसके मुकाबले चीन की हिस्सेदारी 21 फीसदी और वियतनाम की हिस्सेदारी 19 फीसदी है।इंडियन अपैरल की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगीचूंकि अमेरिका ने चीन और वियतनाम पर ज्यादा टैरिफ लगाया है, जिससे इन दोनों देशों के प्रोडक्ट्स अमेरिकी मार्केट में महंगे हो जाएंगे। इससे इंडियन अपैरल की प्रतिस्पर्धी क्षमता अमेरिकी बाजार में बढ़ेगी। आपको Welspun, Trident, Arvind Limited, KPR Mills, Vardhman और Page Industries के शेयरों पर नजर रखनी होगी।इन कंपनियों पर भी पड़ेगा असरअमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर ट्रक बनाने वाली इंडियन कंपनियों पर पड़ेगा। इनमें Bharat Forge का नाम सबसे पहले है, जिसके रेवेन्यू में अमेरिकी एक्सपोर्ट की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा Samvardhan Motherson पर भी असर पड़ेगा, जिसके रेवेन्यू में अमेरिकी एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 18.6 फीसदी है। Suprajit Engineering के रेवेन्यू में अमेरिकी एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 21.78 फीसदी है। कंस्ट्रक्शन कंपनियों में Larsen and Toubro पर यूस रेसिप्रोकल टैरिफ का असर पड़ेगा, क्योंकि FY24 में इसके रेवेन्यू में अमेरिका की हिस्सेदारी 14 फीसदी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.