भारत में रियल एस्टेटस से कैसे कमा सकते हैं पैसा? प्रॉपर्टी से वेल्थ बनाने के लिए ये हैं बेस्ट टिप्स – how to make money in real estate in india how to create wealth in india through real estate
भारत में रियल एस्टेट निवेश के बेस्ट ऑप्शन में से एक है। इससे लोग अच्छी कमाई कर सकते हैं। मकान या दुकान खरीदकर किराये पर देना, सही समय पर प्रॉपर्टी बेचना या फिर नए तरह के बिजनेस मॉडल को अपनाना—इन सबके जरिए अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। भारत में रियल एस्टेट से पैसा कमाने के कई तरीके हैं। चाहे बड़े शहरों में निवेश करें या छोटे शहरों में—अगर सही प्लानिंग से निवेश किया जाए तो अच्छी कमाई की जा सकती है। स्मार्ट इन्वेस्टमेंट और सही लोकेशन चुनकर कोई भी रियल एस्टेट से लंबी अवधि में शानदार मुनाफा कमा सकता है।बड़े शहरों में अच्छा मुनाफापुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे बड़े शहर हमेशा से प्रॉपर्टी निवेश के लिए बेहतरीन रहे हैं, क्योंकि यहां इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा है। यहां नौकरी के मौके भी ज्यादा हैं। वहीं, लखनऊ, चंडीगढ़ और अहमदाबाद जैसे छोटे शहरों में भी अब खूब विकास हो रहा है, जिससे इन जगहों पर भी प्रॉपर्टी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। स्मार्ट सिटी मिशन और नई सड़क-रेल परियोजनाओं की वजह से यहां निवेश करना फायदेमंद हो सकता है।संबंधित खबरेंमोतिया बिल्डर्स के एलसी मित्तल का कहना है कि 2025 तक भारत में रियल एस्टेट निवेश का सबसे बड़ा जरिया बन जाएगा। बड़े शहरों के अलावा, छोटे शहरों में भी अच्छी कमाई के मौके हैं।अब सिर्फ घर या दुकान नहीं, नए मॉडल भी पॉपुलरपहले लोग सिर्फ घर या ऑफिस खरीदकर किराये पर देने के बारे में सोचते थे, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं।को-लिविंग स्पेस – युवा प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स अब फ्लैट शेयरिंग को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।वेयरहाउस और गोदाम – ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ने से गोदामों की मांग बढ़ रही है।सीनियर लिविंग होम्स – बुजुर्गों के लिए खासतौर पर बने घरों में निवेश भी एक अच्छा ऑप्शन है।को-वर्किंग स्पेस से कमाई का नया तरीकाभारत में स्टार्टअप कल्चर और फ्रीलांस वर्क के बढ़ने से को-वर्किंग स्पेस का चलन बढ़ रहा है। छोटे बिजनेस और कंपनियां अब बड़े ऑफिस लेने के बजाय ऐसे स्पेस किराये पर लेती हैं। इससे इन्कम का एक नया जरिया खुल गया है, जहां हर महीने अच्छी कमाई हो सकती है।किराये से पक्की और रेगुलर कमाईअगर आप किसी बड़े शहर या टूरिस्ट प्लेस में प्रॉपर्टी खरीदते हैं, तो उसे किराये पर देकर हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।गोवा और जयपुर जैसे पर्यटन स्थलों में शॉर्ट-टर्म रेंटल का चलन तेजी से बढ़ रहा है।बिजनेस हब में ऑफिस स्पेस किराये पर देना भी फायदे का सौदा हो सकता है।स्मार्ट होम्स की बढ़ती डिमांडआजकल लोग स्मार्ट और ग्रीन होम्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सोलर पैनल, वाटर हार्वेस्टिंग और होम ऑटोमेशन जैसी सुविधाएं अब घरों की कीमत और डिमांड दोनों बढ़ा रही हैं। ऐसे घरों में इंवेस्टमेंट करने से लॉन्ग-टर्म में अच्छा रिटर्न मिल सकता है।जल्दी बेचने से अच्छा थोड़ा इंतजार करना होता है फायदेमंदकई लोग प्रॉपर्टी खरीदकर 2-3 साल में बेचने की सोचते हैं, लेकिन असली मुनाफा तभी होता है जब आप 5-10 साल तक इंतजार करें। बड़े शहरों में संपत्ति की कीमतें समय के साथ बढ़ती हैं, इसलिए धैर्य रखने वाले निवेशकों को ज्यादा फायदा होता है।8th Pay Commission: 8वें सैलरी आयोग पर अब भी सस्पेंस, 23 अप्रैल को होगी अहम बैठक