ट्रेंडिंग
Gujarat Fire: अहमदाबाद की ऊंची इमारत में लगी आग, हवा में झूलता दिखा बच्चा रेस्क्यू का करता रहा इंतजा... Delhi Weather: दिल्ली में तेज आंधी-तूफान का कहर...गिरे कई पेड़, 15 फ्लाइट्स डायवर्ट, IMD का ऑरेंज अल... Multibagger Stock: 5 साल में ₹1.25 लाख के बने ₹1 करोड़, 2 साल में 1400% चढ़ी कीमत - multibagger stoc... ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानें क्या है प्लान - us vice ... CSK vs KKR Highlights: अपने घर में ही फेल हुए धोनी के धुरंधर, लगातार पांचवी हार के बाद पॉइंट्स टेबल ... Reliance Industries ने Nauyaan Shipyard में खरीदी और 10% हिस्सेदारी, ₹52 करोड़ का रहा सौदा - relianc... नए टैक्स सिस्टम में ऐसे घटेगा आपका टैक्स - can you minimalize your income tax liabilities in new tax... स्मार्टफोन बने भारत की टॉप एक्सपोर्ट कमोडिटी, FY25 में निर्यात ने छुई ₹2 लाख करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई ... 15 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल - stock market outlook for 15th april 2025 which stocks ar... क्या गोल्ड अभी खरीद लेना चाहिए? - is it the right time to buy gold watch video to know 10 main reaso...

RBI 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है, जानिए इसकी वजह – rbi may cut repo rate 25 basis points on 9th of april know reasons behind this

4

रिजर्व बैंक (आरबीआई) अगले हफ्ते अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान कर सकता है। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक 7 अप्रैल को शुरू होगी। इसके नतीजे 9 अप्रैल को आएंगे। इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि केंद्रीय बैंक के उपायों से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ी है। इसके बावजूद इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए रेपो रेट में अगले हफ्ते एक चौथाई फीसदी की कमी कर सकता है।रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने के बाद रेट कट की उम्मीद बढ़ीइकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने के बाद केंद्रीय बैंक (RBI) के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद बढ़ गई है। उनका मानना है कि सिस्टम में सरप्लस लिक्विडिटी होने से बैंक इंटरेस्ट रेट में कमी का फायदा ग्राहकों को जल्द देने की कोशिश कर सकते हैं। फंड की ज्यादा कॉस्ट और सिस्टम में लिक्विडिटी की कमी से बैंक फरवरी में इंटरेस्ट रेट में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को नहीं दे सके हैं। ऐसे में इंटरेस्ट रेट में एक और कटौती की संभावना बढ़ गई है।संबंधित खबरेंरिटेल इनफ्लेशन घटने के बाद ग्रोथ पर होगा फोकसएएनजेड रिसर्च के इकोनॉमिस्ट धीरज निम ने कहा कि फंड की कॉस्ट में कमी लाने के लिए इंटरेस्ट रेट में एक और कटौती जरूरी है। खासकर तब जब इनफ्लेशन घटकर 4 फीसदी से नीचे आ गया है। यह आरबीआई के टारगेट के हिसाब है। पिछली कुछ तिमाहियों से इंडिया में ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिली है। माना जा रहा है कि अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का इंडिया की ग्रोथ पर निगेटिव असर पड़ेगा। 2 अप्रैल को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया सहित 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया।रेपो रेट घटने से इकोनॉमी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगाकोटक महिंग्रा एएमसी के हेड (फिक्स्ड इनकम) अभिषेक बिसन ने कहा कि अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर अमेरिका में इंडियन प्रोडक्ट्स की डिमांड पर पड़गा। चूंकि, इंडिया में ग्रोथ सुस्त पड़ने के संकेत मिले हैं, ऐसे में इकोनॉमी पर दबाव बढ़ सकता है। आरबीआई सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी और फाइनेंशियल मार्केट में स्थिरता के जरिए इंडियन इकोनॉमी को वैश्विक उथलपुथल से बचाने की कोशिश करेगा। इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने से एसएमई और हाउसिंग सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा।यह भी पढ़ें: Income tax: इनकम टैक्स की नई रीजीम में आसान है टैक्स का कैलकुलेशन, जानिए कितना बनेगा आपका टैक्सरेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की उम्मीदमनीकंट्रोल के 28 मार्च के पोल में 21 इकोनॉमिस्ट्स और फंड मैनेजर्स ने हिस्सा लिया था। उनका मानना था कि 9 अप्रैल को मॉनेटरी पॉलिसी में केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी कर सकता है। इससे पहले फरवरी में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की थी। इससे रेपो रेट 6.5 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी पर आ गया था। रेपो रेट में एक बार फिर कमी करने से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी। अभी बैंकिंग सिस्टम में करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये की सरप्लस लिक्विडिटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.