ट्रेंडिंग
Apple फैंस के लिए गुड न्यूज, अब महंगे नहीं होंगे iPhones; ट्रंप ने दी बड़ी राहत - apple iphone tarif... Multibagger Stock: केवल 2 साल में 1950% चढ़ा शेयर, 5 साल में दिया 2600% से ज्यादा रिटर्न - multibagg... Delhi EV Policy 2.0 Draft: पेट्रोल बाइक-स्कूटी बैन, CNG ऑटो भी बंद; 10 प्वाइंट में समझें पूरी डिटेल ... Viral Video: ये कैसा प्यार! सूटकेस में गर्लफ्रेंड को छिपाकर हॉस्टल में ला रहा था छात्र, ऐसे हुआ खुला... Gold Crash: तेजी नहीं, क्रैश होगा सोना! 6 महीने में 75000 होगा गोल्ड, एक्सपर्ट ने क्यों कहा ऐसा? - g... यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर का अजीब कारनामा! चोर की जगह लिखा जज का नाम, फिर उनके घर भी पहुंच गए - up... NPS vs Mutual Funds: कौन दे रहा ज्यादा रिटर्न, क्या आपको बदलनी चाहिए निवेश की रणनीति? - nps vs mutua... Video: 'रोटी सिर्फ भोजन नहीं, हमारी संस्कृति भी है' सड़क पर रोटी फेंकने वाले कार सवार को दिल्ली की C... म्यूचुअल फंड्स के पास कितनी है कैश होल्डिंग, अब किन सेक्टर में लगा रहे पैसा? - mutual funds cash hol... Trump Tariff: टेक कंपनियों को राहत; स्मार्टफोन, कंप्यूटर, और चिप पर लागू नहीं होंगे ट्रंप के रेसिप्र...

Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक का शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, 6% टूटा भाव, सरकार ने 4.8% हिस्सेदारी बेचने का किया ऐलान – mazagon dock share price falls over 6 percent after government announced a stake sale through ofs

6

Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर आज 4 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 6 फीसदी से अधिक गिर गए। यह गिरावट सरकार द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद आई है। सरकार इस कंपनी में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी 4.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बाजार में उतारेगी। गुरुवार शाम को इस OFS की घोषणा की गई थी। मझगांव डॉक, भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक डिफेंस कंपनी है।दिसंबर तिमाही के अंत तक सरकार के पास मझगांव डॉक में कुल 84.8% हिस्सेदारी थी। इस बिक्री के लिए सरकार ने ₹2,525 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है, जो गुरुवार के बंद भाव की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत कम है।OFS के तहत शुक्रवार को गैर-रिटेल निवेशकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए यह ऑफर सोमवार, 7 अप्रैल से खुलेगा।संबंधित खबरेंरिटेल निवेशक कैसे ले सकते हैं भाग?- अगर आप एक रिटेल निवेशक हैं और इस OFS में भाग लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लॉग इन करना होगा।- वहां कॉरपोरेट एक्शन वाले सेक्शन में जाकर OFS के विकल्प को चुनना होगा।- कैटेगरी में रिटेल का चयन करें और फिर बोली लगाएं।- अगर आप फ्लोर प्राइस पर ही बोली लगाना चाहते हैं, तो ‘मार्केट ऑर्डर’ का चयन करें।ध्यान देने वाली बात यह है कि OFS के लिए बोली केवल दोपहर 3 बजे तक ही लगाई जा सकती है, जबकि शेयर बाजार 3:30 बजे तक खुला रहता है।OFS के दौरान निवेशक एक से ज्यादा बोली भी लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनके डीमैट अकाउंट में उतनी राशि उपलब्ध होना जरूरी है। साथ ही, बोली की राशि को ट्रेडिंग समय के दौरान बदला भी जा सकता है। हालांकि यह जरूरी नहीं कि जितने शेयरों के लिए बोली लगाई जाए, उतने ही शेयर मिलें। अगर OFS में भारी मांग होती है, तो निवेशकों को अपेक्षा से कम शेयर मिल सकते हैं और शेष राशि उन्हें वापस कर दी जाती है।सुबह 9.30 बजे के करीब, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 5.82% की गिरावट के साथ 2,578.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है।यह भी पढ़ें- एक ही दिन में 500 अमीरों के ₹17.73 लाख करोड़ साफ, अमेरिकी टैरिफ की आंच में बुरी तरह झुलसी दौलतडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.