ट्रेंडिंग
सनकी बेटे ने मां की कर दी हत्या, बेटे ने मांगे थे 200 रुपए Multibagger Stock: पांच साल में ₹1 लाख बना ₹24 लाख, प्रमोटर्स लगातार बढ़ा रहे होल्डिंग, आपके पास है ... 60 साल के बीजेपी नेता दिलीप घोष लेंगे सात फेरे, पार्टी में ही मिल गई लाइफ पार्टनर, जानें दुल्हनिया क... Harpreet Singh: मोस्ट वांटेड हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार, पंजाब में 14 धमाकों का आरोपी है आतंक... पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट्स: क्विक पर्सनल लोन अप्रूवल के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स Mango in Diabetes: क्या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं आम? अपना कंफ्यूजन यहां करें दूर - mango in diab... Nifty 2500 की तरफ बढ़ रहा, छप्परफाड़ कमाई के लिए ऐसे बनाएं इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी - nifty is moving ... Gold Rate Today: शुक्रवार 18 अप्रैल को रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड! जानें आज का सोने का भाव - gold rate tod... Market Outlook: डोमेस्टिक डिमांड बढ़ने की उम्मीद, 6-9 महीनों में बेहतर रिटर्न देंगे आईटी, फार्मा - m... Market this week : Sensex-Nifty में दिखी दो साल की सबसे अच्छी साप्ताहिक बढ़त, फाइनेंशियल शेयरों ने द...

Waqf Bill पास होते ही एक्शन में योगी सरकार, जब्त की जाएंगी वक्फ बोर्ड की अवैध संपत्तियां – yogi adityanath government in action after waqf bill is passed illegal properties of waqf board will be confiscated

4

Parliament passes Waqf Amendment Bill 2025: संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन बिल 2025 पास होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मूड में दिख रही है। यूपी में अवैध तरीके से कब्जा किए गए वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को अभियान चलाकर इन संपत्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद योगी सरकार पूरे यूपी में अवैध रूप से वक्फ बोर्ड की घोषित की गई संपत्तियों को जब्त करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की जांच में यह बात सामने आई है कि कई संपत्तियों को गलत तरीके से वक्फ की संपत्ति बता दिया गया है। इनमें ग्रामीण इलाकों में खलिहान, तालाब और पोखर जैसी जमीनें भी शामिल हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी राजस्व विभाग के अनुसार, उनके आधिकारिक रिकॉर्ड में केवल 2,963 वक्फ संपत्तियां ही दर्ज हैं। बाकी संपत्तियों को अवैध रूप से वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित किया गया है। बीजेपी सरकार का कहना है कि सरकारी और ग्राम समाज की जमीनें वक्फ की संपत्ति नहीं हो सकती हैं। इसके बावजूद हजारों संपत्तियों को अवैध तरीके से वक्फ घोषित कर दिया गया है।अधिकारियों ने बताया कि सरकारी और ग्राम समाज की जमीनें वक्फ की संपत्ति घोषित नहीं हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि पीलीभीत में तालाब की जमीन को वक्फ की घोषित किए जाने के बाद मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है। इसके आधार पर राजस्व विभाग पूरे यूपी में यह सर्वे करा रहा है कि कितनी ऐसी संपत्तियों को अवैध तरीके से वक्फ की जमीन घोषित कर दिया गया है। सभी DM से इसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।संबंधित खबरेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर गुरुवार को सीधा हमला करते हुए इस पर भूमि अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर इसका मनमाना दावा ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आप यहां निषादराज की पौराणिक भूमि पर कब्जा देख रहे हैं ना। शहर में जगह-जगह वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए हैं। यहां तक की कुंभ के समय भी बयान दिए गए कि कुंभ की भूमि भी वक्फ की है। हमने पूछा था- क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है।”उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार के तहत इस तरह के अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि माफियाओं को उत्तर प्रदेश से बाहर खदेड़ दिया गया है। सीएम ने कहा, “निषाद राज से जुड़ी पवित्र भूमि समेत कई जगहों पर वक्फ के नाम पर अतिक्रमण किया गया। लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उनकी आपत्तियों के बावजूद भव्य और दिव्य कुंभ मेले का आयोजन किया गया।”मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड की कथित अनियमितताओं के खिलाफ विधायी कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के आभारी हैं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई है। इस मुद्दे को हल करने वाला एक महत्वपूर्ण विधेयक पहले ही लोकसभा में पारित हो चुका है और अब इसे राज्यसभा में भी पारित किया जाएगा।”ये भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल की मंजूरी को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक क्षण, बोले- ‘कानून पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे’वक्फ (संशोधन) विधेयक गुरुवार को लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य अब अवैध दावों को बर्दाश्त नहीं करेगा और राष्ट्रीय हित को पहले स्थान पर रखना होगा। उन्होंने कहा, “जो लोग राष्ट्र के प्रति वफादार हैं, वे हमेशा अपना रास्ता खोज लेंगे।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.