ट्रेंडिंग
Mumbai: नॉनवेज को लेकर भिड़े मराठी और गुजराती, सोसायटी के विवाद में राज ठाकरे की MNS भी कूदी - mumba... Income Tax: इस साल ITR फाइल करने के बावजूद रिफंड आने में देर हो सकती है, जानिए इसकी वजह - income tax... प्राइवेट से पब्लिक कंपनी बनी PhonePe, जल्द आने वाला है IPO - phonepe has transitioned from a private... IDBI Bank : आईडीबीआई बैंक ने FD पर घटाया इंटरेस्ट, ‘उत्सव डिपॉजिट’ स्कीम में बढ़ाया निवेश का समय - i... NCLAT से Byju's और BCCI को बड़ा झटका, स्टार्टअप के खिलाफ नहीं रुकेगी दिवाला कार्यवाही - nclat has se... Summer Special Train: यूपी से दिल्ली, मुंबई और उत्तराखंड समेत इन राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का ... PPF अकाउंट मैच्योर होने के बाद क्या करें? निवेश आगे बढ़ाएं या निकाल लें या खाते में छोड़ दे पैसा, क्... 10 कंपनियों की वैल्यू ₹384 लाख करोड़ बढ़ी बैंक का मार्केट कैप ₹1459 लाख करोड़ पहुंचा अमेरिकी कोर्ट ने ऐड टेक्नोलॉजी में Google के एकाधिकार को गलत बताया, जानिए क्या है पूरा मामला - us co... Nippon म्यूचुअल फंड की वेबसाइट अभी भी ठप, 9 अप्रैल को हुआ था साइबर हमला, निवेशक परेशान - nippon life...

अमेरिका के नए शुल्क से इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर, इन सेक्टर को मिलेगी राहत – america donald trump new charges will affect jhinga carpet jewellery market benefit pharma

5

Trump Tariff : अमेरिका के नए शुल्क से भारत के झींगा, कालीन और ज्वैलरी इंडस्ट्री पर असर पड़ सकता है। लेकिन फार्मा जैसे कुछ एरिया को राहत भी मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक नई शुल्क नीति की घोषणा की। इसके तहत 5 अप्रैल से सभी आयातित वस्तुओं पर 10% और 9 अप्रैल से 26% तक का शुल्क लागू होगा।झींगा निर्यात पर पड़ेगा असरभारत के कुल झींगा निर्यात का 40% हिस्सा अमेरिका जाता है। अमेरिका पहले से ही भारतीय झींगा पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगा चुका है। अब नया शुल्क लगने से यह उत्पाद अमेरिकी बाजार में और भी महंगा हो जाएगा, जिससे कंपिटिशन में गिरावट आएगी।संबंधित खबरें2023-24 में भारत से कुल 7.16 लाख टन जमी हुई झींगा मछली निर्यात की गई, जिसमें से करीब 2.97 लाख टन अमेरिका को भेजी गई। अमेरिका, भारत के सीफूड का सबसे बड़ा आयातक है और इसने 2.55 अरब डॉलर मूल्य की झींगा मछली खरीदी।कालीन और ज्वैलरी एरिया पर भी असरभारत से अमेरिका को कालीन निर्यात करीब 2 अरब डॉलर का होता है। साथ ही, भारत के रत्न और ज्वैलरी निर्यात का 30% हिस्सा (करीब 10 अरब डॉलर) भी अमेरिका को जाता है।सोने के गहने पर 5.5-7% और लूज हीरे पर 20% तक का नया शुल्क लग सकता है। इस पर कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह ने कहा कि यह भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि अमेरिका सबसे बड़ा ज्वैलरी मार्केट है।मेडिकल इक्विपमेंट पर भी असरवित्त वर्ष 2023-24 में भारत से अमेरिका को 714.38 मिलियन डॉलर के मेडिकल डिवाइस निर्यात हुए थे, जबकि भारत ने अमेरिका से 1.52 अरब डॉलर के इक्विपमेंट मंगवाए। नए शुल्क के कारण इस एरिया की बढ़ोतरी को चुनौतियां मिल सकती हैं।कुछ एरिया को राहत भीकपड़ा, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स एरिया को इस नीति में थोड़ी राहत मिली है। फार्मा एरिया को शुल्क से पूरी तरह छूट मिली है। भारत से अमेरिका को फार्मा निर्यात 2023-24 में 27.84 अरब डॉलर का रहा। फार्मेक्सिल के चेयरमैन नमित जोशी ने कहा कि यह फैसला जरूरी दवाओं की आपूर्ति बनाए रखने में मदद करेगा।इसी तरह, अपैरेल एरिया को भी अमेरिका के नए शुल्क से फायदा हो सकता है, क्योंकि भारत के प्रतिस्पर्धी देश जैसे चीन, वियतनाम और बांग्लादेश पर भी भारी शुल्क लगाया गया है। AEPC के अनुसार, 2024 में भारत से अमेरिका को अपैरेल निर्यात 5.2 अरब डॉलर का रहा। इलेक्ट्रॉनिक्स एरिया में भी भारत को फायदा हो सकता है, क्योंकि अमेरिका को कुल 30 अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में 33% हिस्सा अमेरिका का रहा।SBI Mutual Fund: करोड़पति बनने के लिए मोटी सैलरी जरूरी नहीं, SBI के इस फंड ने सिर्फ

Leave A Reply

Your email address will not be published.