ट्रेंडिंग
कनाडा में फिर भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस हिरासत में संदिग्ध हमलावर - canada indian st... Godrej Properties ने मुंबई के वर्सोवा में खरीदी जमीन, 1,350 करोड़ रुपये का बनेगा रेजिडेंशियल प्रोजेक... अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करे... PPF में निवेश करने का प्लान है? तो आज शनिवार 5 अप्रैल तक कर लें निवेश, मिलेगा ज्यादा ब्याज - ppf int... New Britain Island Earthquake: न्यू ब्रिटेन के तट पर सुबह-सुबह से कांपी धरती, 6.9 तीव्रता के लगे भूक... PNB ग्राहक 10 अप्रैल तक निपटा लें अपना ये काम, वरना अकाउंट हो जाएगा फ्रीज - punjab national bank ale... Diabetes: बांके बिहारी नाम का यह फल Blood Sugar की कर देगा छुट्टी, वजन भी रहता है कंट्रोल - diabetes... Business Idea: सिर्फ 25,000 रुपये मे शुरू करें पोहा बनाने का बिजनेस, हर महीने लाखों रुपये कमाएं - bu... Chaitra Navratri 2025: अष्टमी तिथि पर ऐसे करें मां महागौरी की पूजा, मिलेगा शुभ फल - chaitra navratri... 05 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय  ...

Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, पांच दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक – gold rate today 4 april 2025 navratri sone ka bhav delhi gold price

5

Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुझान के चलते सोने की कीमतों में पांच दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,350 रुपये की गिरावट के साथ 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, इससे पहले बृहस्पतिवार को सोना 200 रुपये बढ़कर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,350 रुपये गिरकर 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 93,900 रुपये थी।चांदी चार महीने के निचले स्तर परचांदी की कीमत में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी 5,000 रुपये लुढ़ककर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो चार महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले चांदी 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर शुल्क लगाने के फैसले के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में गिरावट आई है, जिससे सोने-चांदी की कीमतों में यह गिरावट आई।वैश्विक बाजारों में भी गिरावटअंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 21.74 डॉलर (0.70%) टूटकर 3,093.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, एशियाई बाजारों में हाजिर चांदी 1.69% गिरकर 31.32 डॉलर प्रति औंस रह गई। एक्सपर्ट का मानना है कि निवेशकों का ध्यान अब वैश्विक व्यापार और आर्थिक प्रभाव पर केंद्रित हो गया है, जिससे बाजार की धारणा कमजोर हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.