ट्रेंडिंग
कनाडा में फिर भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस हिरासत में संदिग्ध हमलावर - canada indian st... Godrej Properties ने मुंबई के वर्सोवा में खरीदी जमीन, 1,350 करोड़ रुपये का बनेगा रेजिडेंशियल प्रोजेक... अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करे... PPF में निवेश करने का प्लान है? तो आज शनिवार 5 अप्रैल तक कर लें निवेश, मिलेगा ज्यादा ब्याज - ppf int... New Britain Island Earthquake: न्यू ब्रिटेन के तट पर सुबह-सुबह से कांपी धरती, 6.9 तीव्रता के लगे भूक... PNB ग्राहक 10 अप्रैल तक निपटा लें अपना ये काम, वरना अकाउंट हो जाएगा फ्रीज - punjab national bank ale... Diabetes: बांके बिहारी नाम का यह फल Blood Sugar की कर देगा छुट्टी, वजन भी रहता है कंट्रोल - diabetes... Business Idea: सिर्फ 25,000 रुपये मे शुरू करें पोहा बनाने का बिजनेस, हर महीने लाखों रुपये कमाएं - bu... Chaitra Navratri 2025: अष्टमी तिथि पर ऐसे करें मां महागौरी की पूजा, मिलेगा शुभ फल - chaitra navratri... 05 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय  ...

LSG vs MI Highlights: मिशेल- मार्करम की पारी के आगे बेकार गई सूर्यकुमार की पारी, ‘नवाबों’ के शहर में लखनऊ ने तोड़ा मुंबई की जीत का सपना – lsg vs mi highlights lucknow super giants beat mumbai indians by 12 runs ipl 2025

4

LSG vs MI Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस मुकाबले को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने नाम किया। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने 60 और ऐडन मार्करम ने 53 रन बनाए तो वहीं मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट अपने नाम किए। मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में खेले 4 मैचों में ये तीसरी हार तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की 4 मैचों में ये दूसरी हार है।टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 191 रन ही बना पाई। लखनऊ ने इस मुकाबले को 12 रनों से जीता। मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन 67 रन सूर्यकुमार यादव और 46 रन नमन धीर ने बनाया। हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर नाबाद रहे , लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।कैसी थी लखनऊ की शुरुआतसंबंधित खबरेंमैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले 6 ओवर में मिशेल मार्श और ऐडन मार्करम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पहले 6 ओवर में लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श ने फिफ्टी लगा दी। दोनों बल्लेबाजों ने लखनऊ के लिए पावरप्ले में बिना विकेट गिराए 69 रन बनाए। वहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे ओपनर मिचेल मार्श 7वें ओवर मुंबई के गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। विग्नेश पुथुर ने अपनी ही बॉलिंग पर कैच किया। मार्श ने 31 गेंद पर 60 रन बनाए।वहीं मिचेल मार्श के विकेट के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 9वें ओवर की की पांचवीं बॉल पर निकोलस पूरन को कैच कराया फिर अपने 11वें ओवर की चौथी बॉल पर ऋषभ पंत को कॉर्बिन बॉश के हाथों कैच कराया। पंत 6 गेंद पर 2 ही रन बना सके। IPL के इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी पंत का ये सीजन अबतक अच्छा नहीं गया है। पंत ने चार मैचों में केवल 19 रन बना पाए हैं।हार्दिक ने इसके बाद एडेन मार्करम (53 रन) को आउट किया। एलएसजी की पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक ने पहले डेविड मिलर (14 गेंदों पर 27) और फिर आकाश दीप (गोल्डन डक) को आउट किया। मिलर का कैच नमन धीर ने पकड़ा, जबकि पांचवीं गेंद पर मिशेल सेंटनर ने आकाश दीप का कैच लिया।बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20वें ओवर में 15 रन बनाए। इसी के साथ स्कोर 203 रन तक पहुंच गया। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर को 1-1 विकेट मिला।मुंबई की शुरुआत में लगे दो झटकेवहीं 204 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही। मुंबई ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। विल जैक्स को आकाश दीप ने कैच कराया। जैक्स 5 ही रन बना सके। पहले 6 ओवर में मुंबई ने 2 विकेट खो दिए हांलाकि नमन धीर की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत मुंबई ने पचास रन भी बनाए। वहीं 9वें ओवर की पहली बॉल पर मुंबई इंडियंस ने तीसरा विकेट गंवा दिया। दिग्वेश सिंह राठी ने नमन धीर को आउट किया। नमन ने 46 रन बनाए। मुबंई की ओर से सूर्या ने शानदार पारी खेली। 17वें ओवर मे आवेश खान ने सूर्यकुमार यादव को पर कैच कराया। सूर्या ने 43 गेंद पर 67 रन बनाए।सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद पारी को हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने संभाला। तिलक वर्मा 25 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने के बाद मिशेल सैंटनर मैदान पर आए। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 28 रन की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।LSG vs MI Highlights Score IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाजी, मुंबई को 12 रनों से दी मात

Leave A Reply

Your email address will not be published.