ट्रेंडिंग
RBI MPC: 7 अप्रैल से होगी मीटिंग, क्या इस बार भी ब्याज दरों में मिलेगी राहत? - rbi mpc meeting april... Gold Price में क्यों आई बड़ी गिरावट, किस वजह से सोना बेच रहे लोग? - gold price drops after record hi... किंग कोबरा से 100 गुना जहरीला है यह छोटा जीव, आकार सिर्फ 1 सेंटी मीटर, अब तक वैज्ञानिक नहीं बना पाए ... टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹2.94 लाख करोड़ घटा, TCS ने झेला सबसे ज्यादा नुकसान - combined mar... Jacqueline Fernandez Mother Death: जैकलीन फर्नांडीस की मां का स्ट्रोक से निधन, मुंबई के लीलवती अस्पत... Tata Capital IPO: शेयर बाजार में लिस्टिंग की क्या है डेडलाइन; जानिए इश्यू साइज, शेयर बिक्री, कारोबार... TCS Q4 Results: इस दिन जारी होंगे Tata Consultancy Services के मार्च तिमाही के नतीजे, डिविडेंड का भी... Dickinsonia: पहला जानवर या कोई रहस्यमयी आकृति? जानिए डिकिंसोनिया की हकीकत - dickinsonia 558 million ... Trump Tariff Impact: Ray-Ban के चश्मे से लेकर कॉफी कैप्सूल और विग तक, अमेरिकियों के लिए कई चीजों के ... Ram Navami 2025: घर बैठे ऐसे करें श्रीराम की विधिवत पूजा, जानें मुहूर्त और मंत्र - ram navami 2025 t...

फेमस होने के बाद बदल गए हैं दिलजीत दोसांझ, ऐसा क्यों कहा साथ काम कर चुकीं जीविधा शर्मा? – diljit dosanjh is a changed person after becoming famous says co-star jividha sharma

5

दिलजीत दोसांझ की प्रसिद्धि की कोई सीमा नहीं है और अब वह वैश्विक सुपरस्टार बन गए हैं। हालांकि भव्य दिल लुमिनाटी टूर, द टुनाइट शो में उपस्थिति और चमकीला और क्रू जैसी फिल्मों से पहले; वह अपने संगीत करियर को आगे बढ़ाते हुए फिल्मों में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। वर्ष 2021 में उनकी पहली फिल्म ‘द लायन ऑफ पंजाब’ रिलीज हुई थी। अब एक मीडिया इंटरव्यू में इस मूवी में उनके साथ काम करने वाली जीविधा शर्मा (Jividha Sharma) ने दिलजीत दोसांझ को लेकर कई बड़े खुलासे किए जैसे कि दिलजीत को हमेशा से पता था कि वह प्रसिद्ध होना चाहते हैं। जीविधा ने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि मुंबई में एक जगह किसी मूवी का एक बड़ा सा बोर्ड लगा था तो उसे देखकर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बहुत मासूमियत से लेकिन आत्मविश्वास से कहा था कि एक दिन वह भी इस होर्डिंग पर रहेंगे और वर्षों बाद ऐसा हुआ भी।फेमस होने के बाद कितना बदल गए दिलजीत दोसांझ?जीविधा शर्मा ने उनके साथ अपने अनभुवों को याद करते हुए कहा कि अब वह बदल चुके हैंष समय के साथ उनके अनुभवों ने उन्हें काफी बुद्धिमान बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि दिलजीत ने अपनी कड़ी मेहनत से जो कुछ भी हासिल किया है वह सराहनीय है। और उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि भगवान ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया है।संबंधित खबरेंइस कारण मिली पहली फिल्मजीविधा शर्मा ने कहा कि ‘द लायन ऑफ पंजाब’ दिलजीत की पहली फिल्म थी, लेकिन वह अपने गायन करियर के कारण पहले से ही एक स्टार थे। लोग उन्हें पहचानते थे और उनके गाने पसंद करते थे। इस तरह उन्हें फिल्म मिली क्योंकि पंजाब में गायकों को लीड एक्टर के रूप में लाने की संस्कृति है।कड़ी मेहनत के दम पर पहुंचे ऊंचाईयों परजीविधा शर्मा के कहा कि दिलजीत दोसांझ बहुत मेहनती हैं। उन्होंने सुबह फिल्म के लिए शूटिंग की और रात में अपने स्टेज शो करने के लिए दौड़ पड़े। ये स्टेज शो अलग-अलग शहरों में होते थे, कभी-कभी सुबह तक चलते थे, फिर भी शूटिंग पर वह हमेशा तरोताजा दिखते थे और समय पर होते थे। जीविधा ने आगे कहा कि वह उनसे पूछती थी, कि वह ऐसा कैसे कर पा रहे हैं क्योंकि यह मानवीय रूप से संभव नहीं था। जीविधा के मुताबिक इस कड़ी मेहनत के कारण ही दिलजीत आज इस मुकाम पर हैं।जब Shah Rukh Khan से नाराज हो गए थे मनोज कुमार, इस फिल्म से जुड़ा है ये मामला

Leave A Reply

Your email address will not be published.