फेमस होने के बाद बदल गए हैं दिलजीत दोसांझ, ऐसा क्यों कहा साथ काम कर चुकीं जीविधा शर्मा? – diljit dosanjh is a changed person after becoming famous says co-star jividha sharma
दिलजीत दोसांझ की प्रसिद्धि की कोई सीमा नहीं है और अब वह वैश्विक सुपरस्टार बन गए हैं। हालांकि भव्य दिल लुमिनाटी टूर, द टुनाइट शो में उपस्थिति और चमकीला और क्रू जैसी फिल्मों से पहले; वह अपने संगीत करियर को आगे बढ़ाते हुए फिल्मों में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। वर्ष 2021 में उनकी पहली फिल्म ‘द लायन ऑफ पंजाब’ रिलीज हुई थी। अब एक मीडिया इंटरव्यू में इस मूवी में उनके साथ काम करने वाली जीविधा शर्मा (Jividha Sharma) ने दिलजीत दोसांझ को लेकर कई बड़े खुलासे किए जैसे कि दिलजीत को हमेशा से पता था कि वह प्रसिद्ध होना चाहते हैं। जीविधा ने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि मुंबई में एक जगह किसी मूवी का एक बड़ा सा बोर्ड लगा था तो उसे देखकर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बहुत मासूमियत से लेकिन आत्मविश्वास से कहा था कि एक दिन वह भी इस होर्डिंग पर रहेंगे और वर्षों बाद ऐसा हुआ भी।फेमस होने के बाद कितना बदल गए दिलजीत दोसांझ?जीविधा शर्मा ने उनके साथ अपने अनभुवों को याद करते हुए कहा कि अब वह बदल चुके हैंष समय के साथ उनके अनुभवों ने उन्हें काफी बुद्धिमान बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि दिलजीत ने अपनी कड़ी मेहनत से जो कुछ भी हासिल किया है वह सराहनीय है। और उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि भगवान ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया है।संबंधित खबरेंइस कारण मिली पहली फिल्मजीविधा शर्मा ने कहा कि ‘द लायन ऑफ पंजाब’ दिलजीत की पहली फिल्म थी, लेकिन वह अपने गायन करियर के कारण पहले से ही एक स्टार थे। लोग उन्हें पहचानते थे और उनके गाने पसंद करते थे। इस तरह उन्हें फिल्म मिली क्योंकि पंजाब में गायकों को लीड एक्टर के रूप में लाने की संस्कृति है।कड़ी मेहनत के दम पर पहुंचे ऊंचाईयों परजीविधा शर्मा के कहा कि दिलजीत दोसांझ बहुत मेहनती हैं। उन्होंने सुबह फिल्म के लिए शूटिंग की और रात में अपने स्टेज शो करने के लिए दौड़ पड़े। ये स्टेज शो अलग-अलग शहरों में होते थे, कभी-कभी सुबह तक चलते थे, फिर भी शूटिंग पर वह हमेशा तरोताजा दिखते थे और समय पर होते थे। जीविधा ने आगे कहा कि वह उनसे पूछती थी, कि वह ऐसा कैसे कर पा रहे हैं क्योंकि यह मानवीय रूप से संभव नहीं था। जीविधा के मुताबिक इस कड़ी मेहनत के कारण ही दिलजीत आज इस मुकाम पर हैं।जब Shah Rukh Khan से नाराज हो गए थे मनोज कुमार, इस फिल्म से जुड़ा है ये मामला