ट्रेंडिंग
SRH vs GT Live Score, IPL 2025: मुश्किल में सनराइजर्स हैदराबाद, बैक-टू-बैक गिरे विकेट, स्कोर 60 के प... 'कुछ लोग बस रोते रहते हैं' PM मोदी ने DMK पर निशाना साधा, बताया- NDA शासन में तमिलनाडु को तीन गुना फ... अमेरिका में मंदी का खतरा, क्या करें भारतीय निवेशक? जानिए एक्सपर्ट की राय - us recession indian what ... मध्य प्रदेश में जॉन कैम नाम के ‘फर्जी’ कार्डियोलॉजिस्ट के इलाज के बाद सात लोगों की मौत - seven peopl... Railway PSU Stocks: रेलवे को ₹18,658 करोड़ की सौगात; IRFC, RVNL, RailTel में दिखेगी हलचल? - railway ... Bengaluru Murder: प्रेम संबंध के शक में सरेराह पत्नी का पति ने काटा गला, महिला ने मौके पर तोड़ा दम -... Gold Investment Myths: सोना खरीदने से जुड़े 5 बड़े मिथ, क्या है उनकी हकीकत? - 5 gold investment myth... Coconut Buying Tips: बिना तोड़े जानें नारियल में है मलाई या पानी, बस फॉलो करें ये टिप्स - coconut bu... RBI MPC: 7 अप्रैल से होगी मीटिंग, क्या इस बार भी ब्याज दरों में मिलेगी राहत? - rbi mpc meeting april... Gold Price में क्यों आई बड़ी गिरावट, किस वजह से सोना बेच रहे लोग? - gold price drops after record hi...

iPhone की अभी नहीं बढ़ेंगी कीमतें, जानें Apple ने कैसे निकाल ली ट्रंप के टैरिफ की काट – apple keeps iphone prices unchanged in india why trump tariffs wont affect prices yet

8

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति (Trump Tariffs) के ऐलान के बाद दुनियाभर में आईफोन की कीमतों (iPhone Prices)को लेकर चिंता बढ़ गई थी। आईफोन की कीमतों में 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि अब ऐसा लगता है कि एपल (Apple) ने फिलहाल के लिए इस मुसीबत से बचने का रास्ता खोज लिया है। कंपनी ने इसके लिए ट्रंप के “रेसिप्रोकल टैरिफ” लागू होने से पहले ही अपनी रणनीतियों को तेज कर दिया है, जिससे भारत और अमेरिका समेत दुनियाभर में आईफोन की कीमतों में तत्काल बढ़ोतरी की आशंका टल गई है। यह खबर उन लाखों ग्राहकों के लिए सुकून लेकर आई है जो नए आईफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं।ट्रंप ने 2 अप्रैल को घोषणा की थी कि सभी देशों पर 10% का बेस टैरिफ और चुनिंदा देशों पर इससे कहीं अधिक टैरिफ लगाया जाएगा, जो 5 अप्रैल से लागू होगा। इसमें चीन पर 34% (कुल 54% मौजूदा शुल्क सहित), वियतनाम पर 46%, और भारत पर 27% टैरिफ शामिल है।चूंकि एपल अपने ज्यादातर आईफोन चीन में असेंबल करता है, इस लिए एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया था कि इससे कीमतों में 40% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। उदाहरण के लिए, आईफोन 16 का सबसे सस्ता मॉडल, जो अमेरिका में 799 डॉलर में बिकता है, उसका दाम 1,142 डॉलर तक पहुंचने की आशंका जताई गई थी।संबंधित खबरेंहालांकि, एपल ने इस चुनौती से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपनी सप्लाई चेन को चीन से बाहर डायवर्सिफाई करना शुरू किया था। भारत और वियतनाम जैसे देशों में उत्पादन बढ़ाया गया, ताकि टैरिफ के प्रभाव को कम किया जा सके।सूत्रों के मुताबिक, एपल ने टैरिफ की घोषणा से पहले ही आईफोन 16 की कुछ खेपों का उत्पादन तेज कर दिया था और उन्हें अमेरिकी बाजार में पहुंचा दिया था। इससे मौजूदा स्टॉक पर टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा, जिससे कीमतें अभी स्थिर रहेंगी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एपल ने चीन और भारत से काफी अधिक संख्या में आईफोन की खेप अमेरिका पहुंचाया है।एनालिस्ट्स का कहना है कि एपल के पास तीन विकल्प हैं: लागत को खुद वहन करना, कीमतें बढ़ाना, या उत्पादन को अमेरिका में ट्रांसफर करना। मॉर्गन स्टेनली के एक एनालिस्ट्स ने बताया, “एपल ने ट्रंप के पहले कार्यकाल में टैरिफ से छूट हासिल की थी। इस बार भी कंपनी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सकती है।” एपल के सीईओ टिम कुक ने ट्रंप के साथ अच्छे संबंधों का फायदा उठाया था और हाल ही में उन्होंने अमेरिका में 500 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था, जिसे टैरिफ से राहत पाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।फिलहाल, भारत, अमेरिका समेत दुनिया भर के ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि मौजूदा आईफोन मॉडल्स की कीमतों में बदलाव की संभावना कम है। हालांकि, एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि यह स्थिरता लंबे समय तक नहीं रह सकती। अगर टैरिफ स्थायी रूप से लागू रहे और छूट न मिली, तो आईफोन 17 जैसे भविष्य में लॉन्च होने वाले मॉडल्स की कीमतें बढ़ सकती हैं। रोसेनब्लैट सिक्योरिटीज के अनुसार, टैरिफ से एपल को सालाना 39.5 अरब डॉलर का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है, जिसे कंपनी शायद पूरी तरह से खुद वहन न कर सके।भारत के लिए भी यह खबर अहम है, क्योंकि यहां आईफोन का उत्पादन बढ़ रहा है। 27% टैरिफ के बावजूद, भारत में बने आईफोन मुख्य रूप से स्थानीय बाजार और दूसरे देशों के लिए हैं, जिससे अमेरिकी टैरिफ का सीधा असर कम होगा। फिर भी, ग्लोबल सप्लाई पर दबाव से भारत में भी कीमतों पर असर पड़ सकता है।बाजार में एपल के शेयर गुरुवार को 9% गिर गए थे, लेकिन शुक्रवार को इसमें हल्की रिकवरी देखी गई। निवेशकों को उम्मीद है कि एपल इस संकट से उबरने का रास्ता निकाल लेगा।यह भी पढ़ें- Trump Tariff : JPMorgan ने कहा – ट्रंप के टैरिफ ऐलानों से अमेरिका में आयेगी मंदी, घटेगी जीडीपी ग्रोथडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.