ट्रेंडिंग
April Long Weekend 2025: अप्रैल में बिना छुट्टी लिए करें घूमने का प्लान, जानें कब मिल रहे हैं लंबे व... Stock Market Strategy: बाजार में क्या है रिवर्सल का संकेत, अनुज सिंघल से जाने कहां है कम रिस्क और ज्... Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में ज... SBI ने बंद की अमृत कलश FD, अब लेकर आई 444 दिनों की अमृत वृष्टि स्कीम, मिलेगा 7.85% इंटरेस्ट - sbi am... Asian Market : जापान का निक्केई 6% उछला, US टेक शेयरों में आए जोश से डेढ़ साल के निचले स्तर से उबरा ... Bank Holiday: परसों गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 10 अप्रैल की छुट्टी - bank... Water Apple for Diabetes: वॉटर एप्पल का आज से करें सेवन, ब्लड शुगर होगा डाउन, दिल को भी मिलेगा आराम ... Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें मुर्गी पालन का बिजनेस, फौरन बन जाएंगे करोड़पति - business ide... Weather News Today: 8 अप्रैल को देश के इन हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां पड़ेगी बारिश की फुह... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का पूरा दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे - aaj ka rashifal ...

MI vs RCB Highlights: काम नहीं आई तिलक और हार्दिक की पारी, आरसीबी ने मुंबई को घर में दी मात – mi vs rcb highlight ipl 2025 royal challengers bengaluru beat mumbai indians virat kohli rohit sharma

4

MI vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज आईपीएल का 20वां मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले को आरसीबी ने अपने नाम किया। बता दें कि मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले गेंदबाजी करना मुंबई के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने तूफानी अंदाज में बैंटिग की।बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई 209 रन ही बना सकी। वहीं इस मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम किया।कैसी थी आरसीबी की शुरुआतसंबंधित खबरेंबता दें कि टॉस हारकर बैटिंग कर रही बेंगलुरु की टीम ने अच्छी शुरुआत की है। 4 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद टीम ने 6 ओवर में 73 रन बनाए। वहीं 9वें ओवर में विराट कोहली ने छक्के से फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 29 बॉल पर हाफ सेंचुरी बनाई। वहीं 10वें ओवर में बेंगलुरु ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। रजत पाटीदार ने मिचेल सैंटनर के ओवर की आखिरी बॉल पर टीम के लिए 100वां रन बनाया।विराट के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्डवहीं मैच के 15वें की पहली बॉल पर ओवर में हार्दिक पंड्या विराट कोहली को आउट किया। विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इस मैच में विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने मैच के तीसरे ओवर मं ट्रेंट बोल्ट को चौका मारा और इसी चौके की मदद से उन्होंने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ कोहली ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।बुमराह की गेंद पर विराट का सिक्सइस मुकाबले में मुंबई के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, काफी समय बाद मैदान पर वापसी की। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंजरी से रिकवर करने के बाद पहला मैच खेल रहे हैं। वहीं इस मुकाबले में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का जब सामना हुआ तो कोहली ने पहली बॉल पर ही सिक्स लगाकर उनका वेलकम किया।कैसी थी मुंबई की शुरुआतवहीं 222 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुबंई को पारी के दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। यश दयाल ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। रोहित 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मुंबई ने चौथे ओवर में दूसरा विकेट गंवाया। हेजलवुड के ओवर की चौथी बॉल रायन रिकेल्टन को आउट किया। रिकेटल्टन 17 रन ही बना सके। मुंबई ने 13वें ओवर में चार विकेट खोकर 100 रन का आंकड़ा पार किया। उसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने टीम का मोर्चा संभाला।बैक-टू-बैक गिरे विकेट14वां ओवर में जोश हेजलवुड को हार्दिक पंड्या ने 4 बाउंड्री मारी। इनमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हार्दिक पंड्या ने 15वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की बॉल पर लगातार दो छक्के मारे और मुंबई का स्कोर 150 पार पहुंचा। वहीं 18वें ओवर में मुंबई ने 5वां विकेट गंवाया, जब तिलक वर्मा 56 रन बनाकर चलते बने। वहीं 19वें ओवर में मुंबई ने छठा विकेट गंवाया। हार्दिक पंड्या 42 रन बनाकर आउट हुए। 20वें ओवर में भी कुल 3 विकेट गिरे। हार्दिक के आउट होने के साथ ही मुबंई की जीत की उम्मीद भी खत्म सी हो गई थी।MI vs RCB Highlights Score, IPL 2025: मुंबई के घर में आरसीबी ने किया कमाल, रोमांचक मुकाबले में MI को दी मात

Leave A Reply

Your email address will not be published.