ट्रेंडिंग
JEE Main 2025 Result: जानिए कब और कहां जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड - jee main 2025 result rel... Bank Holiday: कल शुक्रवार को बंद रहेंगे बैंक, चेक करें किन राज्यों में बंद रहेंगी ब्रांच - bank holi... Income Tax: ये डॉक्युमेंट्स पहले से जुटा लेंगे तो ITR फाइल करने में नहीं आएगी दिक्कत - income tax co... पुलिस ने मारा छापा आईपीए बीच 6 राज्यों के 14 सटोरिए गिरफ्तार कोल इंडिया से लेकर LIC तक, इन सरकारी कंपनियों में फिर हिस्सेदारी बेचने की तैयारी - government is pla... सोना ऑल टाइम हाई पहली बार ₹95 हजार के पार Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई पर गोल्ड! जानें गुरुवार 17 अप्रैल को कितना महंगा हुआ सोना - gold rate t... Market outlook : ट्रंप टैरिफ का सबसे बुरा दौर बीता, बाजार फिर से रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार -सुनील स... आरबीआई के नए नियमों से क्या ग्राहकों को Gold Loan लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा? - gold loan ... हीरो मोटोकॉर्प ने अपने 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में रोका उत्पादन, शेयर 3% टूटा, जानिए वजह - hero m...

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा – top 20 stocks today 8 april 2025 intraday tips stocks to buy and sell titan company bajaj finance

5

Top 20 Stocks Today- पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ने पर सरकार की सफाई सामने आई है। सरकार ने कहा पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। लेकिन आज से LPG सिलिंडर 50 रुपये महंगा हुआ। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, पेंट, सीमेंट सेक्टर स्टॉक में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गैस कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Titan Company और Bajaj Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।आशीष वर्मा की टीमविदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी संभव हैसंबंधित खबरेंविदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी संभव हैQ4 स्टैंडअलोन कारोबार ग्रोथ 25% रही। Q4 में रिटेल नेटवर्क में 72 स्टोर जोड़े गये। कंपनी की कुल स्टोर संख्या 3,312 हुई। Q4 में ज्वेलरी सेगमेंट में 24% ग्रोथ रही। सोने की बढ़ती कीमतों के बावजूद अच्छी ग्रोथ रही। आईकेयर सेगमेंट में ग्रोथ 18% रही। Fragrances सेगमेंट में ग्रोथ 26% रही। Caratlane में ग्रोथ 22% रही4) BHARAT ELECTRONICS (GREEN)रक्षा मंत्रालय से 2,385 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट के लिए ऑर्डर मिला। मौजूदा वित्तीय साल में 2,803 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले5) UNITED SPIRITS (GREEN)आज से FM निर्मला सीतारमण लंदन की 3 दिनों की यात्रा पर जायेंगी। UK के साथ FTA, द्विपक्षीय निवेश पर चर्चा करेंगी6) DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ा। ट्रंप ने कहा कि चीन ने 34% का टैरिफ नहीं हटाया तो उस पर 50% का टैरिफ लगेगा। वहीं चीन ने कहा कि अमेरिका के कदमों को बर्दाश्त नहीं करेगें। अमेरिका ने कदम उठाने पर जोर दिया तो अंत तक लड़ेंगेकंपनी ने ईकॉम एक्सप्रेस को 1407 करोड़ रुपये में खरीदाRBI कल ब्याज दरों पर फैसला लेगा। दरों में 0.25% की कटौती की उम्मीद हैRBI कल ब्याज दरों पर फैसला लेगा। दरों में 0.25% की कटौती की उम्मीद हैHDFC म्यूचुअल फंड्स ने 6.24 लाख शेयर खरीदे हैं। नई सेमीकंडक्टर सब्सिडियरी पर साएंट की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस होगीStock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआतवीरेंद्र कुमार की टीम1. APOLLO HOSPITAL (GREEN)शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआकल शेयर में 50DEMA से मजबूत रिवर्सल देखने को मिलाशेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआशेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआइसमें अभी भी मजबूत मोमेंटम है, कंपनी ने तिमाही अपडेट जारी किया। 650 के लेवल से ऊपर मजबूत नजर आ रहा हैअपडेट जारी—–(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.