Stock Market Strategy: बाजार में क्या है रिवर्सल का संकेत, अनुज सिंघल से जाने कहां है कम रिस्क और ज्यादा सेफ्टी – stock market strategy this market is not for the weak hearted know from anuj singhal where there is less risk and more safety

5

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि जैसे 23,800 पर डबल टॉप कनफर्म हुआ वैसे 21,900 पर डबल बॉटम?कल इंट्राडे में मार्च का निचला स्तर टूटा लेकिन क्लोजिंग ऊपर नहीं है। कल आखिरी घंटे में निचले स्तर से 400 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। आज 400 अंकों के गैपअप की उम्मीद है। इसका मतलब निचले स्तरों से 800 अंकों की रिकवरी आई। बड़ा सवाल क्या अब टैरिफ वाली खबरें भाव में शामिल हो गई हैं?अगर ट्रंप यहां से नरम पड़े तो क्या बाजार चलेगा?टैरिफ का सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को ही होना है।अनुज सिंघल ने कहा कि अगर ये बात सबको पता है तो ट्रंप को भी पता है। चीन के अलावा अभी किसी ने बड़ी जवाबी कदम नहीं उठाया है। हो सकता है कि बाकी देशों के साथ ट्रंप बातचीत करें। जो भी है, निफ्टी की एक बेसिक रेंज है 21,900-23,800 पर है। हो सकता है कि एक बार वापस हम 22,850 तक जाएं। लेकिन ये बाजार कमजोर दिल वालों के लिए बिलकुल नहीं है।कल रात क्या बदल गया? संबंधित खबरेंUS बाजार में कल इतिहास की सबसे बड़ी 15 मिनट की स्विंग दिखी। खबर थी कि टैरिफ में 90 दिनों की रोक लगेगी। उस X हैंडल के सिर्फ 1000 फॉलोअर्स थे। मेनस्ट्रीम मीडिया ने उस खबर को उठाया । बाद में उस खबर का खंडन भी आया। बाजार की सोच थी कि अगर सही में ऐसी खबर आई तो क्या होगा? सोचिए अगर फर्जी खबर पर इतना चले तो असली में क्या होगा? खबर भले ही फर्जी हो, लेकिन इसका origin एक इंटरव्यू था। नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर केविन हैसेट ने इंटरव्यू दिया था। उनसे पूछा गया कि क्या डॉनाल्ड ट्रंप 90 दिनों की रोक पर विचार करेंगे। हैसेट ने कहा कि ये फैसला डॉनाल्ड ट्रम्प ही लेंगे।अब आज क्या करना है?अनुज सिंघल ने कहा कि कल हमने कहा था कि 20% पूंजी निफ्टी ETF में लगाएं । आज आप फोकस करें जहां शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। सबसे बड़ी रैली आनी चाहिए आज OMC शेयरों में है। लगातार बात हुई थी कि कंपनियों को compensation मिलेगा और क्रूड नीचे आने पर ऑटोमैटिक compensation भी मिला। उसके अलावा सिर्फ आज के लिए 2 सेक्टर्स पर IT और मेटल्स फोकस करें। ग्लोबल संकेतों के चलते IT और मेटल्स शेयर सबसे ज्यादा पिटे। आज कवरिंग भी सबसे ज्यादा इन दोनों सेक्टर्स में आएगी। निफ्टी IT कल 52 हफ्ते के निचले स्तर से 5% से ज्यादा रिकवर हुआ। निफ्टी मेटल्स भी 52 हफ्ते के निचले स्तर से बाउंस करने को तैयार है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें रैली कभी भी फेल हो सकती है। इस बाजार में निवेश के मौके खोजना बेहतर तरीका होगा । निवेश के मौके ढूंढें, निवेश करें और बैठ जाएं और हां, रैली में खराब क्वालिटी के शेयरों से इस बार जरूर बाहर निकलें। पिछली दो रैली अगर छूट गई हैं तो इस बार जरूर खराब शेयरों से निकलें।निफ्टी पर रणनीतिअनुज सिंघल ने कहा कि इस बाजार में दिक्कत ये है कि गैप अप या गैप डाउन बहुत बड़े हैं। कल बड़ा गैप डाउन था, आज बड़ा गैप-अप है। 22,550-22,600 के जोन में गैप-अप की तैयारी है। वहां से निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं है। शायद एक बार के लिए गैप-अप में बिकवाली भी आ जाए। आज आपको थोड़ा wait and watch अप्रोज रखना होगा। अगर बहुत ऊंची पोजिशन में फंसे हों तो EXIT करें। अगर कल खरीदारी की है तो ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ रहें। निफ्टी में इस समय ट्रेड करना बहुत रिस्की है। ये बाजार ज्यादा रिस्क और ज्यादा रिवार्ड वाला है।बैंक निफ्टी पर रणनीतिअनुज सिंघल ने कहा कि कल बैंक निफ्टी की क्लोजिंग खराब थी। फिर भी बैंक निफ्टी मार्च के निचले स्तर से 2000 प्वाइंट ऊपर है। निफ्टी ने मार्च का निचला स्तर तोड़ा, लेकिन बैंक निफ्टी वहां से काफी ऊपर है। बैंक निफ्टी में RBI पॉलिसी का भी सहारा रहेगा। बैंक निफ्टी में अब अगला मूव कल की पॉलिसी के बाद आएगा। आज 51,000 के 200 DMA जोन पर नजर रखें। अगर 51,000 पर रुके तो बिकवाली आ सकती है। लेकिन 51,000 पर नहीं रुके तो थोड़ी और कवरिंग संभव है।Nifty Strategy for Today: निफ्टी में 22,000- 22,800 ट्रेडिंग जोन, जानें बैंक निफ्टी के लिए आज कौन से लेवल होंगे अहम(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.