इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी ब्याज दरों को किया रिवाइज, अब इतना मिलेगा इंटरेस्ट – equitas small finance bank sfb private banking sector revised fixed deposit fd interest rates
Equitas Small Finance Bank Fixed Deposit Interest Rate: प्राइवेट सेक्टर बैंकों की गिनती में शामिल इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने अपने एफडी रेट्स को रिवाइज कर दिया है। RBI कल बुधवार 9 अप्रैल को रेपो रेट का ऐलान करेगा। ऐसी उम्मीद है कि आरबीआई रेपो रेट को घटा सकती है। ऐसा होने की उम्मीद से पहले कई बैंक एफडी की ब्याज दरों को घटा चुके हैं। इस गिनती में HDFC Bank, बैंक ऑफ बड़ौदा, Yes Bank शामिल है। अब इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों को घटा दिया है। ये नई दरें 7 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। ये नई दरें 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होगी।इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की नई एफडी दरेंबैंक अब सामान्य ग्राहकों को 3.50% से लेकर अधिकतम 8.05% तक ब्याज दे रहा है।संबंधित खबरेंशॉर्ट-टर्म डिपॉजिट (कम पीरियड)मीडियम-टर्म डिपॉजिट (मिड टर्म पीरियड)271–364 दिन: 7.20%लॉन्ग-टर्म डिपॉजिट1 साल से 443 दिन: 7.90%444 दिन से 18 महीने: 7.90%18 महीने 1 दिन से 2 साल (776 दिन तक): 7.75%778–887 दिन: 7.75%888 दिन (स्पेशल स्कीम): 8.05% – सबसे अधिक ब्याज दर889 दिन से 3 साल: 7.75%3 साल 1 दिन से 4 साल: 7.50%4 साल 1 दिन से 10 साल: 7.25%सीनियिर सिटीजन को मिलेगा एक्स्ट्रा फायदाइक्विटास बैंक सीनियर सिटीजन को हर पीरियड पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज देता है। यह स्पेशल रेट भारतीय निवासी सीनियर सिटीजन पर लागू होती है और NRE तथा NRO खातों पर लागू नहीं होती। इस फायदे के साथ सीनियर सिटीजन को 3.50% से लेकर अधिकतम 8.55% तक ब्याज दर का फायदा मिल सकता है, जिसमें 888 दिन की स्पेशल योजना सबसे ज्यादा रिटर्न देती है।निवेशकों के लिए सुनहरा अवसरबाजार में ब्याज दरों की अनिश्चितता के बीच इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की यह पहल निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन गई है। खासकर उन ग्राहकों के लिए जो स्थिर और सुरक्षित रिटर्न की तलाश कर रहे हैं। ये एफडी ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है।Stock Market Holiday: अप्रैल में 3 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा BSE-NSE में कारोबार