Air India Pee Gate: एयर इंडिया फ्लाइट में फिर शर्मनाक हरकत, ब्रिजस्टोन इंडिया के MD पर दूसरे यात्री ने की पेशाब – air india pee gate a man allegedly urinated on fellow traveler bridgestone india md hiroshi yoshizane in a flight
एयर इंडिया की उड़ान में एक बार फिर एक शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है। एक भारतीय यात्री ने दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट में एक जापानी नागरिक पर पेशाब कर दी। वह जापानी नागरिक मल्टीनेशनल कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशिजाने हैं। रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को 9 अप्रैल, 2025 को दिल्ली से बैंकॉक के लिए संचालित उड़ान AI2336 के बिजनेस क्लास में हुई इस घटना के बारे में सूचित किया है।कहा गया है कि एयरबस A320 (VT-RTS) में सीट 2D पर बैठे एक यात्री तुषार मसंद ने कथित तौर पर 1D पर बैठे यात्री हिरोशी योशिजाने पर पेशाब कर दी। योशिजाने ने तुरंत केबिन क्रू को घटना के बारे में सूचित किया। इसके बाद चालक दल ने सीट 2डी पर बैठे मसंद को तुरंत दूसरी सीट पर बैठा दिया। यह भी कहा गया है कि मसंद ने तुरंत ही और बार-बार अपने बर्ताव पर माफी मांगी। योशिजाने ने औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया है। लिहाजा एयर इंडिया फ्लाइट के केबिन क्रू ने मसंद को चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्लेन में सवार किसी अन्य यात्री ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।