ट्रेंडिंग
बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद - tesla to delay us laun... Bareilly Murder Case: 4 बच्चों की मां ने पति को चाय में दिया जहर, फिर प्रेमी के साथ गला घोंटकर कर दी... Mukul Agrawal Portfolio: मार्च तिमाही में एक नए स्टॉक की एंट्री, 5 में हिस्सेदारी आई 1% के भी नीचे -... Bihar Election 2025: बिहार में रेलवे देगा चुनावी तोहफा, वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस समेत 6 ट्रे... JEE Mains Result 2025 Out: जेईई मेन के नतीजे घोषित, किसने मारी बाजी? टॉपर्स की लिस्ट और कटऑफ जानें य... Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद में ढह गई 4 मंजिला इमारत, 25 लोगों के मलबे में दबे हो...

Market Experts Outlook : अगले कुछ हफ्ते बाजार में रहेगी भारी वोलैटिलिटी, 22000 तक फिसल सकता है निफ्टी – market experts outlook there will be heavy volatility in the market for the next few weeks nifty may slip to 22000

6

Stock market : आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 380 अंक गिरकर 73,847.15 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 137 अंक गिरकर 22,399.15 पर बंद हुआ। आज की गिरावट का मुख्य कारण ग्लोबल ट्रेड में बढ़ता तनाव रहा। अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 26% टैरिफ लगाये जाने से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइं की कटौती करने के आरबीआई के फैसले के बावजूद, बाजार का सेंटीमेंट खराब रहा। आज ब्रॉडर मार्केट को भी नुकसान हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्सों में क्रमशः 0.73 फीसदी और 1.08 फीसदी की गिरावट आई है।सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो आईटी और फार्मास्युटिकल स्टॉक सबसे ज़्यादा गिरे हैं। आईटी सेक्टर में 2.3 फीसदी की गिरावट आई है। इसका अमेरिकी बाज़ार से काफ़ी जुड़ाव है, इसलिए इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कुल मिलाकर,बाज़ार के प्रदर्शन पर आज ग्लोबल कमजोरी का असर देखने को मिला है।मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि अगले कुछ हफ़्तों के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने की संभावना है। अमेरिका द्वारा अलग-अलग आयात शुल्क लगाने के फैसले से पैदा हुई अनिश्चितता ने निवेशकों को इक्विटी मार्केट से दूर कर दिया है। रुपए में गिरावट और एफआईआई की बिकवाली के कारण निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।संबंधित खबरेंएलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषकरूपक डे का कहना है कि निफ्टी फॉलिंग चैनल के ऊपरी बैंड और 21-डे ईएमए से नीचे कारोबार कर रहा है। इसके लिए 22,500 के पास शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस दिख रहा। आरएसआई भी एक बियरिश क्रॉसओवर दे रहा है। यह भी एक निगेटिव संकेत है। 22,500 से नीचे जाने पर कमजोरी बढ़ सकती है और निफ्टी 22,000 तक फिसल सकता है। वहीं, इससे ऊपर का ब्रेकआउट निफ्टी को 22,750-22,800 तक ले जाएगा।रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि मौजूदा वोलैटिलिटी को देखते हुए ट्रेडर सतर्क दिख रहे हैं। टैरिफ से संबंधित खबरों और नतीजों के मौसम की शुरुआत को देखते हुए निकट भविष्य में कोई राहत मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। निवेशक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आईटी दिग्गज टीसीएस के नतीजों पर प्रतिक्रिया करेंगे। बाजार में आगे भी काफी वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। ऐसे में हेजिंग रणनीति के साथ ट्रेड करने की सलाह होगी।Market outlook : RBI पॉलिसी के दिन लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 10 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चालप्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज ब्रॉडर मार्केट में एक बड़ा अंतराल देखने को मिला। आज के कारोबारी सत्र में में मिडकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स के समान प्रदर्शन किया,जबकि स्मॉलकैप ने खराब प्रदर्शन किया। अब निफ्टी के लिए 22,270 पर सपोर्ट दिख रहा है। जबकि रेजिस्टेंस लेवल 22,530 पर आ गया है।डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.