Godrej Properties का शेयर आगे देख सकता है 27% तक तेजी, ब्रोकरेज से मिली Buy रेटिंग – godrej properties share may see a 27 percent rise ahead icici securities recommended buy rating with a target price of rs 2515
Godrej Properties Stock Price: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (GPL) के शेयर पर ब्रोकरेज ICICI Securities बुलिश है। ब्रोकरेज को शेयर में आगे 27 प्रतिशत तक की तेजी आने की उम्मीद दिख रही है। ICICI Securities ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 2515 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 9 अप्रैल के बंद भाव 1973.80 रुपये से 27 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि GPL ने भारत भर में कई नई लॉन्च के कारण जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 7.5 msf (मिलियन वर्ग फीट) की मजबूत ग्रॉस सेल्स बुकिंग दर्ज की है। इसकी कुल वैल्यू 101.6 अरब रुपये है।Godrej Properties ने शेयर बाजारों को बताया है कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की सेल्स बुकिंग (प्री-सेल्स) 31 प्रतिशत बढ़कर 29,444 करोड़ रुपये रही। गाइडेंस 270 अरब रुपये का था। इससे कंपनी उत्साहित है। ICICI Securities के मुताबिक, FY22-25 में 55% की सेल्स बुकिंग CAGR का FY25-27 में मजबूत ऑपरेटिंग कैश सरप्लस में कनवर्जन महत्वपूर्ण बना हुआ है। ICICI Securities ने GPL की मजबूत लॉन्च पाइपलाइन के कारण FY26E के लिए 305 अरब रुपये और FY27E के लिए 312 अरब रुपये के अपने सेल्स बुकिंग अनुमान को बरकरार रखा है।Godrej Properties का शेयर 3 महीनों में 21 प्रतिशत टूटासंबंधित खबरेंबीएसई के मुताबिक, गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर साल 2025 में अभी तक लगभग 30 प्रतिशत और पिछले 3 महीनों में लगभग 21 प्रतिशत नीचे आया है। एक सप्ताह में कीमत 8 प्रतिशत टूटी है। शेयर में आई गिरावट और अन्य फैक्टर्स को देखते हुए ICICI Securities ने शेयर के लिए रेटिंग को ‘होल्ड’ से अपग्रेड कर ‘बाय’ कर दिया है। हालांकि टारगेट प्राइस को कम करके 2,515 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो पहले 2,842 रुपये प्रति शेयर था।दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा ने मार्च में कौन से नए शेयर खरीदे, किनमें बढ़ाया निवेश; किसे बेचा?गोदरेज प्रॉपर्टीज का मार्केट कैप 59,400 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 46.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी देश के दिग्गज रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु रेजिडेंशियल मार्केट में इसकी मजबूत उपस्थिति है। कंपनी ने हाल ही में हैदराबाद में कदम रखा है।Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।