Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा का नया ठिकाना होगा दिल्ली का तिहाड़ जेल, अमेरिका से भारत में हो रही है लैंडिंग – tahawwur rana extradition from america india tihar jail 26 11 mumbai attack master mind multi agency team
मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। भारत की कई जांच एजेंसिया उसे स्पेशल विमान से अमेरिका से भारत ला रही हैं। कुछ ही देर में भारत में विमान लैंड होने वाला है। भारत नहीं आने के लिए राणा ने कई सारे हथकंडे अपनाए। लेकिन अमेरिकी अदालत में राणा की सारी चालें धरी की धरी रह गईं। उसकी चालबाजी नहीं चली। राणा के प्रत्यर्पण से आतंकी हमले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका उजागर होने की उम्मीद है।वहीं, मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद भारत पहुंचने पर तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी में रखा जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। भारत आते ही राणा को सबसे पहले दिल्ली की पटियाला हाइस कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसका मेडिकल चेकअप होगा। इसके बाद NIA अपनी हिरासत की मांग करेगी।अपडेट जारी है….