ट्रेंडिंग
टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद - tesla to delay us laun... Bareilly Murder Case: 4 बच्चों की मां ने पति को चाय में दिया जहर, फिर प्रेमी के साथ गला घोंटकर कर दी... Mukul Agrawal Portfolio: मार्च तिमाही में एक नए स्टॉक की एंट्री, 5 में हिस्सेदारी आई 1% के भी नीचे -...

Trump Tariff: टैरिफ कार्ड पर ट्रंप ने मारी पलटी, ट्रेजरी सेक्रेटरी का दावा, ‘यही रणनीति थी’ – donald trump tariff announced 90 day pause but china face 125 percent know details

7

टैरिफ का जिन्न अब एक नए मोड पर चला गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ मामले में नई पलटी मार दी है। हालांकि चीन के प्रति उनके तेवर में नरमी नहीं आई है। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए अस्थायी रोक लगा दी है। लेकिन इसमें चीन शामिल नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई देश चीन की तरह पलटवार करता है तो परिणाम भी वैसे ही होंगे। वहीं ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने दावा किया कि यह रोक लगाना एक रणनीति का हिस्सा है।ट्रंप ने कहा कि यह फैसला अमेरिका के लिए फायदेमंद होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्रपति इस तरह का फैसला नहीं ले सकता था जो मैंने लिया है। कुल मिलाकर ट्रंप ने चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर टैरिफ 125 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसके पहले चीन ने जवाबी ऐक्‍शन लेते हुए अमेरिकी उत्‍पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 84 फीसदी किया था। इसी के साथ ट्रंप ने बाकी सभी देशों के लिए 90 द‍िनों तक रोक लगाने का भी ऐलान किया है। ट्रंप के रोक लगाने के इस फैसले से अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आई है।  इन देशों पर 90 दिनों तक 10 फीसदी टैरिफ लगेगा।टैरिफ पर रोक लगाना रणनीति का हिस्सा था – स्कॉट बेसेंटसंबंधित खबरेंवहीं अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने दावा किया कि यह रोक किसी तरह की हार नहीं है। बल्कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रणनीति का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति की रणनीति थी। हमने लंबी बातचीत की थी। अब यह अन्‍य देशों को बातचीत की मेज पर लाने की दिशा में एक कदम है।ट्रंप ने क्यों लिया यू – टर्न?दरअसल, पिछले हफ्ते तक ट्रंप ने कहा था कि “मेरी नीतियां कभी नहीं बदलेंगी”। लेकिन सिर्फ एक हफ्ते में ही राजनीतिक और आर्थिक दबाव के चलते उन्होंने इस योजना पर पलटी मार दी। बताया जा रहा है कि अमेरिकी बॉन्‍ड बाजार में मची हलचल ने डोनाल्‍ड ट्रंप को टैरिफ पर अपने कदम पीछे खींचने पर मजबूर कर दिया। बॉन्ड बाजार में आई तेज गिरावट और आर्थिक संकट की आशंका से अमेरिकी प्रशासन में खलबली मच गई। कारोबारी जगत की तीखी प्रतिक्रिया और ट्रंप समर्थकों की ओर से ही राष्‍ट्रपति पर हमला बोलने से वे चौतरफा घिर गए।ट्रंप ने सलाहकारों की भी नहीं सुनीCNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के करीबी कारोबारी मित्रों, रिपब्लिकन नेताओं और व्हाइट हाउस के सलाहकारों ने भी उन्हें लगातार समझाने की कोशिश की थी। उनका कहना था कि टैरिफ नीति से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है। इसके बावजूद ट्रंप ने अंतिम समय तक सोशल मीडिया पर टैरिफ के समर्थन में पोस्ट करते रहे।Donald Trump Tariff: जिस देश की टी-शर्ट पहनते हैं डोनाल्ड ट्रंप, उसे भी टैरिफ बम से उड़ा दिया 

Leave A Reply

Your email address will not be published.