ट्रेंडिंग
Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर ह... Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झट... टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद - tesla to delay us laun...

नया आधार ऐप हुआ लॉन्च! सिर्फ फेस से होगी वैरिफिकेशन, नहीं होगी फोटोकॉपी की जरूरत – new aadhar app launch only face verification required no need of photocopy

11

Aadhar: अब आधार वेरिफिकेशन उतना ही आसान हो जाएगा जितना कि UPI पेमेंट करना। नए आधार ऐप में फेस आईडी के साथ-साथ QR कोड वेरिफिकेशन की सुविधा भी दी गई है, जिससे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा तेज और आसान होगी। अब आधार कार्ड साथ ले जाने या उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं है। सरकार ने एक नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे लोगों को अपनी पहचान दिखाने के लिए बस मोबाइल की जरूरत होगी। इस ऐप को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च कर दिया है।जिस तरह दुकानों या पेमेंट काउंटर्स पर UPI QR कोड लगे होते हैं, उसी तरह अब पॉइंट्स ऑफ ऑथेंटिकेशन पर आधार वेरिफिकेशन QR कोड भी नजर आएंगे। लोग बस अपना नया आधार ऐप खोलकर QR कोड स्कैन करेंगे और तुरंत फेस वेरिफिकेशन के साथ पहचान वैरिफाई हो जाएगी। इसमें आपकी जानकारी सीधा आपके मोबाइल से शेयर होगी, न कि किसी फोटोकॉपी से।इस नए आधार ऐप में फेस आईडी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पहचान की वैरिफाई करना और भी आसान हो गया है। अब यूज़र सिर्फ एक QR कोड स्कैन करके या ऐप की मदद से आधार वेरिफिकेशन कर सकेंगे। इसमें आपकी जानकारी सिर्फ आपकी मंजूरी से ही शेयर होगी, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।संबंधित खबरेंअश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह ऐप यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के साथ मिलकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अब आधार वेरिफिकेशन करना उतना ही आसान होगा जितना की UPI पेमेंट करना।इस ऐप की मदद से अब लोगों को होटल चेक-इन, ट्रैवल या शॉपिंग जैसे कामों में फिजिकल आधार कार्ड या उसकी कॉपी दिखाने की जरूरत नहीं होगी। फिलहाल यह ऐप बीटा वर्जन में है और टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। यह ऐप पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और यूज़र के कंट्रोल में होगा।Stock Market Holidays: अब 10 में से 6 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, BSE और NSE में नहीं होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.