ट्रेंडिंग
Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर ह... Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झट... टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद - tesla to delay us laun...

TCS का सैलरी बढ़ाने को लेकर क्या है प्लान, कंपनी के चीफ HR ऑफिसर ने दिया जवाब – tcs will review wage hikes this year based on business environment said chief hr officer milind lakkad

10

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला साल के दौरान करेगी और यह कारोबारी माहौल पर निर्भर होगा। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने यह बात कही। उन्होंने बताया, “अनिश्चित माहौल के कारण हम वेतन वृद्धि पर साल के दौरान फैसला करेंगे। यह कभी भी हो सकता है, यह कारोबार पर निर्भर करेगा।” लक्कड़ ने सैलरी में संभावित बढ़ोतरी के आंकड़े पर कमेंट करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह कारोबारी माहौल पर निर्भर करेगा।लक्कड़ ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2026 में फ्रेशर्स की भर्ती या तो वित्त वर्ष 2025 की तरह ही रह सकती है या फिर उससे अधिक हो सकती है। वित्त वर्ष 2025 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में ट्रेनीज की नियुक्ति का आंकड़ा योजना के अनुसार 42,000 रहा।जारी है कैंपस प्लेसमेंटसंबंधित खबरेंलक्कड़ ने कहा कि कंपनी की कैंपस से हायरिंग जारी है। पिछले साल की तुलना में इस साल यह संख्या थोड़ी अधिक हो सकती है। मार्च तिमाही के दौरान एट्रिशन रेट यानि कि कंपनी को छोड़कर जाने की दर मामूली रूप से बढ़कर 13.3 प्रतिशत हो गई। दिसंबर तिमाही में यह 13 प्रतिशत थी।मार्च तिमाही में जोड़े 625 कर्मचारीTCS के कर्मचारियों की संख्या में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 625 कर्मचारियों की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 5,370 की गिरावट देखी गई थी। कंपनी ने 10 अप्रैल को कहा कि ताजा बढ़ोतरी के साथ TCS में अब 6,07,979 एंप्लॉयीज हैं। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान TCS के कर्मचारियों की संख्या में 6,433 की वृद्धि हुई। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में 6,01,546 कर्मचारी थे।कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 19 साल बाद पहली बार गिरावट वित्त वर्ष 2024 में आई थी। वित्त वर्ष 2023 में TCS ने अपने साथ 22,600 कर्मचारी जोड़े। वहीं वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 1.03 लाख कर्मचारियों को जोड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.