ट्रेंडिंग
Experts views : गिरावट पर खरीदारी की रणनीति करेगी काम, ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में लंबे... Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर ह... Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झट... टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल

Salary Saving Tips: हर महीने सैलरी बचाने के लिए इस फॉर्मूले को लागू करें, जल्द बन जाएंगे अमीर – salary saving tips save big from small income focus investment restrain non-essential expenses

8

महंगाई तेजी से बढ़ रही है। इसके मुकबाले लोगों को सैलरी बहुत कम बढ़ रही है। ऐसे में सैलरी क्लास के लोगों को बचत करने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बहुत से लोग हैं, जिनका महीना खत्म होने के पहले ही पूरी सैलरी साफ हो जाती है। इसके बाद लोग क्रेडिट कार्ड के भरोसे आ जाते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसे ही समस्या है तो यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिसे अपनाकर आप कम सैलरी में भी मोटी बचत कर सकते हैं।वैसे भी बहुत से लोग कहते हैं पैसों की बचत करना कोई अच्छा तरीका है। बल्कि पैसों के जरिए पैसे बनाना ही बेहतर तरीका होता है। अपना भविष्य सिक्योर करने के लिए और किसी भी इमरजेंसी के लिए तैयार रहना जरूरी है। ताकि किसी भफी जरूरत पड़ने पर आपको किसी से पैसे उधार न लेना पड़े।सैलरी आने से पहले बनाएं बजटसंबंधित खबरेंबहुत से लोगों के पास ढेर सारे खर्च होते हैं। कुछ खर्च ऐसे भी होते हैं, जिनकी जरूरत नहीं रहती है। ऐसे में इन खर्चों से दूर रहना चाहिए। सैलरी आने से पहले एक बजट बना लें। बजट में जरूरी खर्चों को प्राथमिकता दें। इसके बाद अपने शौक जैसे मूवी, शॉपिंग या बाहर खाने-पीने के लिए एक बजट बनाएं। इसके बाद जो पैसे बचें, उसमें अपने बचत पर रखकर निवेश कर दें। निवेश करने वाला जो हिस्सा हो, सैलरी आते ही सबसे पहले उसी सही जगह लगा दें। इसके बाद महीने भर तक अपने बजट के हिसाब से खर्च करते रहें। बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि जब अकाउंट में पैसे बचते हैं, तब निवेश करते हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर आपके अकाउंट में पैसे हैं तो वो खर्च हो सकते हैं।इस फॉर्मूले से होगी बचतअगर आपकी सैलरी बहुत कम है और बचत नहीं हो पा रही है तो इसके लिए आपको गंभीर होना होगा। सबसे पहले बेहद कम पैसे बचत करने की कोशिश करें। आप अपनी सैलरी का 10 फीसदी बचत करने की कोशिश करें। शुरुआती 6 महीने तक 10 फीसदी बचत करते रहें। फिर इन पैसों को कहीं अच्छी जगह निवेश कर दें। धीरे –धीरे आप अपनी सैलरी का 20 फीसदी और 30 फीसदी तक बचत करना है। अगर आप अपनी सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा बचत करते हैं तो जल्द ही वित्तीय लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।गैर-जरूरी खर्चों पर लगाम लगाएंवैसे तो ये सबसे बेसिक है, पर साथ ही सबसे मुश्किल टास्क भी है। आज कल के इस डिजिटल युग में एक क्लिक पर सब कुछ मिल जाता है। इससे गैर जरूरी खर्च बढ़ जाते हैं। मोबाइल पर तमाम ऑफर आते रहते हैं। लोग ऑफर देखकर फौरन श़ॉपिंग में जुट जाते हैं। ऐसे में सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि क्या आपको यह खरीदाना जरूरी है। ऐसे में गैर जरूरी खर्च को खत्म करके अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा बचा सकते हैं।Ration Card e-KYC: 5 लाख लाभार्थियों की ई-केवाईसी अब भी बाकी, सरकार ने 30 अप्रैल तक बढ़ाई डेडलाइन

Leave A Reply

Your email address will not be published.