ट्रेंडिंग
Experts views : गिरावट पर खरीदारी की रणनीति करेगी काम, ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में लंबे... Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर ह... Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झट... टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल

Tariff War: चीन पर 125% नहीं बल्कि 145% हो गया है अमेरिकी टैरिफ का आंकड़ा – the us tariff rate on chinese imports now effectively totals 145 percent said a white house official

8

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन के सामान पर लगाए गए नए टैरिफ का आंकड़ा 125 प्रतिशत नहीं बल्कि 145 प्रतिशत हो गया है। यह बात व्हाइट हाउस ने क्लियर की है। CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि नई बढ़ोतरी के बाद चीन पर अब अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ की कुल रेट 145% होगी। इसमें फेंटेनाइल की तस्करी में चीन के कथित रोल को लेकर लगाए गए 20% टैरिफ भी शामिल हैं। इसके अलावा चीनी सामानों पर लागू किए गए नए 125% टैरिफ भी हैं।फेंटेनाइल एक शक्तिशाली सिंथेटिक ओपिओइड ड्रग है, जिसका इस्तेमाल दर्द निवारक और एनेस्थेटिक के रूप में करने की इजाजत है। यह दर्द निवारक के रूप में मॉर्फिन से लगभग 100 गुना और हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली है। इसकी ज्यादा डोज ड्रग एडिक्ट बना देती है। ट्रंप का कहना है कि फेंटेनाइल ड्रग्स का एक बहुत बड़ा प्रतिशत चीन में बनता और वहां से सप्लाई होता है।9 अप्रैल को ट्रंप ने घोषणा की कि वह चीन के अलावा अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में तुरंत प्रभाव से 90 दिन के लिए राहत दे रहे हैं। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा। हालांकि कनाडा और मैक्सिको पर अतिरिक्त 10% टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। वहीं चीनी सामान के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने तुरंत प्रभाव से नए अमेरिकी टैरिफ को बढ़ा कर 125 प्रतिशत कर दिया।संबंधित खबरेंचीन पर अभी तक कैसे बढ़े टैरिफट्रंप ने फेंटेनाइल सप्लाई चेन में चीन की कथित भूमिका को लेकर इस साल की शुरुआत में 20 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया। इसके बाद 2 अप्रैल को की गई घोषणाओं के तहत चीन पर 34 प्रतिशत का नया रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया। फिर जवाबी एक्शन के तहत चीन ने कहा कि वह 10 अप्रैल से अपने यहां आने वाले सभी अमेरिकी सामानों पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। चीन के इस एक्शन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप ने 7 अप्रैल को धमकी दी कि अगर चीन अपने जवाबी टैरिफ हटाने की घोषणा नहीं करता है तो अमेरिका, 9 अप्रैल से चीन पर और 50 प्रतिशत के नए टैरिफ लगा देगा। इसके लिए ट्रंप ने चीन को एक दिन यानि 8 अप्रैल तक का वक्त दिया था।चीन के पीछे नहीं हटने पर अमेरिका ने चीन पर नए टैरिफ को बढ़ाकर 104 प्रतिशत (84%+फेंटेनाइल से जुड़े 20% टैरिफ) कर दिया। लेकिन चीन ने भी हार नहीं मानी और नई घोषणा के तहत कहा कि वह 10 अप्रैल से अमेरिका से आने वाले सभी सामानों पर 34 प्रतिशत के बजाय 84 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा। चीन के इस रवैये ने ट्रंप को और आगबबूला कर दिया और उन्होंने चीन पर रेसिप्रोकल टैरिफ की 84 प्रतिशत पर पहुंच गई रेट को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया। फेंटेनाइल से जुड़े 20% टैरिफ इस 125 प्रतिशत की दर से अलग रहे और इस तरह चीन पर कुल टैरिफ 145 प्रतिशत पर पहुंच गए।Tariff War: ट्रंप ने दी 90 दिन की राहत तो EU भी पड़ा नरम, 90 दिनों के लिए टालेगा अमेरिकी सामान पर टैरिफकम वैल्यू वाले चीनी पैकेजों पर एक अलग अमेरिकी टैरिफ भी बढ़ाअमेरिका में आने वाले चीनी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने के ट्रंप के नए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर ने चीन से आयातित कम वैल्यू वाले पैकेजों पर एक अलग अमेरिकी टैरिफ भी बढ़ाया है। ऐसा 8 दिनों में तीसरी बार हुआ है। CNBC की रिपेार्ट में कहा गया है कि इस साल तक, तथाकथित डे मिनिमिस टैरिफ छूट ने चीन के ऑनलाइन रिटेलर्स शीन और टेमू को अपने कई प्रतिस्पर्धियों पर एक बड़ा एडवांटेज प्रदान किया था। नए आदेश के अनुसार, 2 मई से चीन से अमेरिका आने वाले ऐसे पैकेज, जिनकी कीमत 800 डॉलर या उससे कम है, उन पर 120% टैरिफ रेट लागू होगी। यह मंगलवार को साइन किए गए आदेश की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा है। मंगलवार को अमेरिका ने डे मिनिमिस टैरिफ को 3 गुना बढ़ाकर 90% कर दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.