11 अप्रैल को भी दिल्ली-NCR में होगी बारिश? क्या है मौसम विभाग का अनुमान – delhi ncr rain alert 11 april imd forecast yellow alert temperature drop
दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है। 10 अप्रैल को बारिश और तेज हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार, 11 अप्रैल के लिए बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। विभाग ने लोगों को खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमानअगले 24 घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली के साथ गाजियाबाद में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जो बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है।संबंधित खबरेंतापमान में दिखा हल्का उतार-चढ़ावबीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 4-6 डिग्री ज्यादा है। लेकिन मौसम में बदलाव के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है।दिल्ली में IMD का येलो अलर्ट जारीदिल्ली में आखिरकार गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। धूल भरी हवाओं के चलते खासकर सांस से जुड़ी बीमारियों से परेशान लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। बाहर निकलने से पहले मास्क पहनना और आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा लगाना जरूरी बताया गया है, ताकि हवा में घुली धूल से बचाव हो सके।भीषण गर्मी से मिली थोड़ी राहतपिछले कई दिनों से दिल्लीवाले झुलसाने वाली गर्मी और लू से जूझ रहे थे। लेकिन अब मौसम में ठंडक घुलने लगी है। हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत की सांस दी है। कई इलाकों में बूंदाबांदी ने गर्मी का असर कुछ हद तक कम कर दिया है। इससे वीकेंड पर पार्कों में चहल पहल बढ़ने की भी उम्मीद है।