‘मेरा पति नपुंसक है’: मायावती की भतीजी ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया केस, मारपीट करने और पैसे मांगने के लगाए आरोप – mayawati niece alice alleges dowry harassment against husband and in-laws 7 booked in hapur police
Mayawati News: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और BSP सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति समेत ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पीड़िता ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता कथित तौर पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की भतीजी है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और दहेज निषेध अधिनियम दोनों की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली में एलिस के पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, ननद और मौसा पर FIR हुई है। हापुड़ पुलिस ने एक बयान में कहा, “एफआईआर में मायावती की भतीजी के पति विशाल, उसके ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, देवर भूपेंद्र, ननद निशा और शिवानी समेत 7 आरोपियों के नाम हैं।” एलिस की सास हापुड़ नगर पालिका की चेयरमैन हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मायावती की भतीजी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका पति नामर्द है। उनके मुताबिक, इस बात की जानकारी ससुराल के सभी लोगों को है। पीड़िता ने कहा कि उनका वैवाहिक जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। शिकायतकर्ता के वकील राजीव शर्मा ने बताया कि पीड़िता महिला ने 9 नवंबर 2023 को हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पुष्पा देवी के बेटे विशाल से शादी की थी।संबंधित खबरेंशर्मा ने आगे कहा, “शादी के बाद से ही आरोपी परिवार ने कथित तौर पर अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके पार्टी का टिकट, 50 लाख रुपये कैश और दहेज के रूप में एक फ्लैट की मांग की।” शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया है कि उसके पति ने बॉडीबिल्डिंग के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया, जिससे वह वैवाहिक जीवन के लिए मेडिकल रूप से अयोग्य हो गया।वकील ने कहा कि इसके बाद लगातार बहस हुई। 17 फरवरी, 2025 को उसके ससुर और देवर ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया। वकील ने कहा कि इसके बाद वह अपने मायके लौट आई। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कथित तौर पर शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया।ये भी पढ़ें- पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुआ आतंकी तहव्वुर राणा, भारी सुरक्षा के बीच अदालत पहुंची NIA टीममामले में SHO मुनीश प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया, “मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. ब्रह्मपाल सिंह के निर्देश पर 10 अप्रैल को हापुड़ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई।” उन्होंने पुष्टि की है कि आगे की जांच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 115, 351, 75, 76 और दहेज निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।