ट्रेंडिंग
RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec... GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ...

Gold Purity Check: असली-नकली सोना पहचानना बड़ा आसान, घर बैठे कर सकते हैं ये काम – how to check gold purity real or fake at home

7

How to Check Purity of Gold: भारत में सोना न सिर्फ एक गहना है, बल्कि सामाजिक परंपरा और आर्थिक सुरक्षा का भी प्रतीक माना जाता है। शादी-ब्याह से लेकर त्योहारों तक सोना खरीदना एक आम चलन है। साथ ही, मुश्किल वक्त में सोना एक सुरक्षित संपत्ति बनकर उभरता है। इसे बेचकर या गिरवी रखकर पैसे जुटाए जा सकते हैं। लेकिन इसका फायदा तभी है जब आपके पास असली और शुद्ध सोना हो। इसीलिए सोना खरीदते समय उसकी शुद्धता (Purity) की जांच बेहद जरूरी है।आइए जानते हैं कि आप हॉलमार्किंग, घरेलू तरीकों और भौतिक गुणों के जरिए असली सोने की पहचान कैसे कर सकते हैं।हॉलमार्किंग से सोने की शुद्धता की जांचसंबंधित खबरेंभारत में सोने की शुद्धता जांचने का सबसे विश्वसनीय तरीका BIS हॉलमार्किंग है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का यह मार्क शुद्धता की आधिकारिक गारंटी होता है। इसे सरकार ने जून 2021 से अनिवार्य कर रखा है।BIS हॉलमार्किंग में तीन खास बातें होती हैं- BIS का त्रिकोणीय लोगो, सोने की शुद्धता (कैरेट या प्रतिशत में), ज्वेलरी बनाने वाले की पहचान। ध्यान रखें कि कुछ दुकानदार फर्जी हॉलमार्किंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर निशान अस्पष्ट हो या जानकारी अधूरी हो, तो खरीदने से बचें।कैरेट से सोने की पहचान24 कैरेट गोल्ड लगभग 99.9% शुद्ध होता है, लेकिन यह बहुत नरम होता है और गहनों के लिए सही नहीं होता। इसका इस्तेमाल सिक्के या गोल्ड बार बनाने में होता है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 91.6% शुद्ध होता है। गहनों के लिए सबसे आम और सही होता है। इसमें 22 हिस्से सोने के और 2 हिस्से अन्य धातुएं (जैसे सिल्वर या कॉपर) मिलाए जाते हैं।घर पर खरे सोने की पहचान कैसे करें?आप बिना लैब टेस्ट के भी कुछ घरेलू तरीकों से सोने की शुद्धता जांच सकते हैं। इसका तरीका भी बड़ा आसान है: सिरका टेस्ट: सोने पर सिरके की कुछ बूंदें डालें। अगर रंग नहीं बदला तो सोना असली है। नकली सोना काला हो जाएगा। पानी टेस्ट: गहना पानी में डालें। असली सोना डूबेगा, नकली तैरेगा क्योंकि असली सोना भारी होता है। सिरेमिक टेस्ट: बिना चमक वाले सिरेमिक पर गहना रगड़ें। सुनहरा निशान असली, काला निशान नकली का संकेत है। मैगनेट टेस्ट: असली सोना चुंबक से नहीं चिपकता। बाइट टेस्ट: असली सोना नरम होता है, दांत से दबाने पर हल्के निशान पड़ सकते हैं। भौतिक गुणों से सोने की पहचानअसली सोना हल्का पीला होता है और उसकी चमक अलग तरह की होती है। असली सोना घना और भारी होता है। किसी धातु से टकराने पर यह विशेष प्रकार की आवाज करता है, जो नकली धातुओं से अलग होती है।सोना खरीदते समय केवल सुंदरता या कीमत नहीं, बल्कि शुद्धता की गारंटी को प्राथमिकता दें। हॉलमार्क देखें, कैरेट जांचें और जरूरत हो तो घरेलू टेस्ट करें। इससे आप नकली या मिलावटी सोना खरीदने से बच सकते हैं।यह भी पढ़ें : गोल्ड ने फिर तोड़ा तेजी का रिकॉर्ड! निवेशक खरीदारी करें या फिर मुनाफावसूली?

Leave A Reply

Your email address will not be published.