ट्रेंडिंग
RR vs LSG: 14 साल का खिलाड़ी, IPL की पहली गेंद और स्टैंड में पहुंची बॉल...वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धम... Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी - volvo group plans to lay ... HDFC Bank को आने वाली तिमाहियों में भी शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4-3.5% रहने की उम्मीद - hdfc bank is ex... बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर - tem... RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी राजस्थान की टीम, वैभव-यशस्वी की तूफानी पारी गई बे... पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे सऊदी अरब, इजरायल-फिलिस्तीन सहित इन अहम मुद्दों पर होगी बात - pm narendra... ICICI बैंक इस कंपनी में बेचेगा अपनी 18.8% हिस्सेदारी, ₹6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद - icici b... Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत - multibagger st... Gold Prices: सोने का भाव इस साल 25% बढ़ा, अब आएगी तेज गिरावट या ₹1 लाख तक जाएगा भाव? - gold near rec... GT vs DC Highlights: दो गेंदों में टूटा दिल्ली की जीत का सपना, नबंर -1 की जंग में GT ने मारी बाजी - ...

CSK vs KKR Pitch Report: धोनी की कप्तानी में घर पर जीत के इरादे से उतरेगी चेन्नई की टीम, मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 – csk vs kkr pitch weather report predicted playing 11 of kolkata knight riders vs chennai super kings ipl 2025

7

CSK vs KKR Pitch Report: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब तीसरे हफ्ते में आ गया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। यह मुकाबला 11 अप्रैल को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए.चिदंबरम मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातार तीन मैच हारने के बाद CSK इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं केकेआर भी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं CSK या KKR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्डसबसे पहले जान लेते हैं कि CSK और KKR के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो चेन्नई और कोलकाता के बीच 30 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो चेन्नई की टीम काफी आगे नजर आती है। 30 मैचों में से 19 बार CSK विनर रही है, जबकि 10 मैच में KKR की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया था।संबंधित खबरेंइन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 235 और कोलकाता का 202 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो CSK का 114 और KKR का 108 रहा है।चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ है तो वहीं कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है। आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 के बारे मेंचेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 में दीपक हुडा , रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, मथीशा पथिराना और खलील अहमद शामिल हो सकते हैं। जबकि शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।CSK की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:रचिन रविंद्र – बैट्समैनदीपक हुडा – बैट्समैनडेवोन कॉनवे– बैट्समैनकप्तान महेंद्र सिंह धोनी – विकेटकीपर-बैट्समैनविजय शंकर – बैट्समैनरवींद्र जडेजा – ऑलराउंडरनाथन एलिस – ऑलराउंडररविचंद्रन अश्विन – बॉलरनूर अहमद – बॉलरखलील अहमद – बॉलरमथीशा पथिराना – बॉलरIPL 2025 के अपने पांचवे मैच में रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। विजय शंकर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं और नंबर 4 पर CSK रवींद्र जडेजा को भेज सकती है।KKR की संभावित प्लेइंग 11KKR की संभावित प्लेइंग 11 में सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा। जबकि अंगकृष रघुवंशी बतौर इम्पैक्ट खेलेंगे।चेन्नई के खिलाफ केकेआर की ओर से सुनील नरेन निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। वेंकटेश अय्यर चौथे नंबर पर आ सकते हैं।KKR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:सुनील नरेन (ऑल राउंडर)विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (बैटर)कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैटर)वेंकटेश अय्यर (ऑल राउंडर)रिंकू सिंह (बैटर)मोइन अली (ऑल राउंडर)आंद्रे रसेल (ऑल राउंडर)रमनदीप सिंह (ऑल राउंडर)हर्षित राणा (बॉलर)वरुण चक्रवर्ती (बॉलर)वैभव अरोड़ा (बॉलर)ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये CSK और KKR के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।कैसी है चेन्नई की पिच?चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक 80 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 48 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 32 मौकों पर जीत हासिल की है।चेपॉक की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। आईपीएल 2025 के यहां खेले गए पहले मैच को देखें तो यहां की विकेट सपाट था और आरसीबी ने करीब 200 का स्कोर बनाया था। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है। इस स्टेडियम में हुए पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों ने 61% और स्पिनरों ने 39% विकेट लिए हैं।कैसा होगा चेन्नई का मौसम?अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की। 11 अप्रैल को चेन्नई में बादल छाए रहने की आशंका है। हांलाकि उस दिन बारिश होने की उम्मीद कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 11 अप्रैल को चेन्नई में तापमान अधिकतम 36°C और न्यूनतम 28°C रहने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.